COVID-19 Deaths in India: कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत के लिए बड़ी चौनती लेकर आई. इस संकट के डेढ़ साल में भारत में कुल 4,00,312 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठे हैं. इनमें से 30 फीसदी मामले महाराष्ट्र से ही हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोविड की वजह से 1,22,197 लोगों की मृत्यु हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 853 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 252 लोग, केरल के 124 लोग, तमिलनाडु के 102 लोग और कर्नाटक के 94 लोग थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,00,312 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,22,197 लोग, कर्नाटक के 35,134 लोग, तमिलनाडु के 32,721 लोग, दिल्ली के 24,981 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,601 लोग, पश्चिम बंगाल के 17,735 लोग और पंजाब के 16,072 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बिहार और महाराष्ट्र में बाद में कोविड-19 से हुई मौत की संख्या की समीक्षा की गई थी जिससे इनमें बढ़त आई थी. जिस दिन भारत में एक दिन में 6,148 लोगों की मौत का आंकड़ा आया था, उस दिन बिहार ने पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद किए ऑडिट के आंकड़े पेश किए थे और राज्य में कोविड-19 से हुई मृत्यु में 3,971 की वृद्धि हुई थी. यही वजह है कि अब भी कई एक्सपर्टस मानते हैं कि देश में कोरोना से हुई मृत्यु की रिपोर्टिंग में कमी रही है.
भारत में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकल गया है जो इससे पहले फरवरी के दौरान था. पिछले 24 घंटों में 59,384 मरीज ठीक हुए हैं जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,95,48,302 हो गई है. ये लगातार 50वां दिन है जब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.
भारत में फिलहाल 5,09,637 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.67 फीसदी है.
संक्रमण दर भी लगातार 25वें दिन 5 फीसदी से कम रही है. भारत में अभी संक्रमण दर 2.48 फीसदी है. ये आंकड़ा दर्शाता है कि हर 100 सैंपल्स के टेस्ट में कितने लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. संक्रमण दर का साप्ताहिक औसत भी 2.57 फीसदी है.
ICMR के मुताबिक 1 जुलाई को 18,80,026 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 41.42 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.