कोविड-19 (COVID-19) से पिछले 24 घंटों में 3511 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई है. भारत में मृत्यु दर बढ़कर 1.14 फीसदी पर आई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है.
एक दिन में 1,96,427 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई है. इसमें से 25,86,782 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों में कर्नाटक, तमिल नाडु, केरल और आंध्र प्रदेश सबसे आगे हैं.
पिछले 24 घंटों में 3,26,850 मरीज ठीक हुए हैं जो एक दिन में सामने आए नए मरीजों की संख्या से ज्यादा हैं. ये लगातार 12वां दिन है जब एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
देश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 88.69 फीसदी हो गई है.
एक्टिव मामलों में 1.33 लाख मामलों की कमी आई है. फिलहाल 25,86,782 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 10.17 फीसदी है.
ICMR के मुताबिक 24 मई को 20,58,112 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 24,30,236 वैक्सीन डोज लगाई गई है. इसमें से 22.51 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 1.78 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 25th May, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 19,85,38,999
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 24,30,236#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/QQeQNmKlkp
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 25, 2021
देश में अब तक 19,85,38,999 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है, इसमें से 15.52 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 4.33 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई गै.