COVID-19 Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 62,224 नए मरीज मिले हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,33,105 हो गई है. इसमें से 2,83,88,100 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 2542 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3,79,573 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.
लगातार घट रहे नए मरीजों की संख्या और ठीक होने वालों में आई तेजी से एक्टिव मामले 3 फीसदी के नीचे पहुंच गए हैं. देश में फिलहाल 8,65,432 लोगों का इलाज चल रहा है. 70 दिनों के बाद एक्टिव मामले 9 लाख से कम पर आए हैं. 2.96 करोड़ संक्रमितों में से 2.92 फीसदी मामले ही अभी एक्टिव हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,07,628 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. लगातार 34वें दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गई है.
पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं. यहां 12,246 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं, तमिल नाडु में 11,805 लोग संक्रमित मिले. वहीं, महाराष्ट्र में 7,652 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक संक्रमण दर 3.22 फीसदी है. लगातार 9वें दिन ये 5 फीसदी से कम पर आई है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी के नीचे 4.17 फीसदी पर है.
15 जून को 17,51,358 सैंपल्स को कोविड-19 टेस्ट किया गया है. ICMR के मुताबिक देश में अब तक कुल 38.33 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में अब तक 26.17 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 28,00,458 टीके पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.
भारत में अब तक 21.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 4.92 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.