COVID-19: देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 4,01,993 नए मरीज सामने आए हैं और 3523 लोगों की मौत हुई है.
देश में अब तक कोरोना महामारी 2,11,853 लोगों की जान लील चुका है. भारत में मृत्यु दर 1.11 फीसदी है. देश में एक्टिव मामले 17 फीसदी के पार निकल गए हैं. फिलहाल 32,68,710 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.
देश में अब तक 1,91,64,969 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,56,84,406 लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन बढ़ते मामलों की वजह से भारत में रिकवरी रेट 81.84 फीसदी पर आ गई है.
एक दिन में 27.44 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 15.69 लाख को पहली डोज दी गई है और 11.74 लाख को वैक्सीन की दूसीर डोज दी गई है. भारत में अब तक 15,49,89,635 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 12,70,56,746 को पहली बार वैक्सीन लगाई गई जबकि 2,79,32,889 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
ICMR के मुताबिक देश में 30 अप्रैल को 19,45,299 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test) किया गया है. ये एक दिन में किए गए टेस्ट का सर्वाधिक आंकड़ा है. 30 अप्रैल तक देश में कुल 28,83,37,385 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ है.