कोविड-19 की दूसरी लहरः केस बढ़ रहे, लेकिन कम मृत्यु दर राहत की बात

भारत में हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या दुनिया में सबसे ऊपर पहुंच गई है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इससे मरने वालों की दर काफी कम है.

COVID-19, corona cases in india, corona cases, corona, corona cases in gujarat, corona

PTI

PTI

भारत में कोविड-19 के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के 93,249 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही एक दिन में इस महामारी से मरने वालों की तादाद भी बढ़कर 514 पर पहुंच गई है. गुजरे चार महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि 500 से ज्यादा मरीजों की एक दिन में कोरोना से मौत हुई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को 89,000 मामलों के साथ ही भारत रोजाना नए मामलों के आधार पर दुनिया में सबसे ऊपर पहुंच गया है और इस लिहाज से ब्राजील और अमरीका अब भारत से पीछे छूट गए हैं.

अमरीका में 2 अप्रैल को 944 लोगों को कोविड-19 से जान गंवानी पड़ी है, जबकि नए केसों की संख्या 65,933 रही है. अगर ब्राजील की बात करें तो वहां पर 3 अप्रैल को 43,515 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में कोविड से मरने वालों की तादाद 1,987 रही है.

शनिवार को सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान देश में कुल 714 लोगों की मौत इस वायरस से हुई. यह आंकड़ा 21 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है.

हालांकि, नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि कोरोना से मरने वालों की दर काफी कम है. पिछले साल अगस्त में ये दर 3 फीसदी से भी ऊपर थी. आंकड़ों के मुताबिक, 4 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 1,64,623 है जो कि कुल मामलों का 1.32 फीसदी है. जबकि 93.14 फीसदी लोग इससे रिकवर हो गए हैं.
फरवरी के अंत में कोरोना से मरने वालों की तादाद घटकर दहाई के आंकड़े में आ गई थी. लेकिन इसके बाद से इसमें फिर से तेजी आने लगी और मार्च के आखिर में यह 250 लोग रोजाना पर आ गया.

इस महामारी की शुरुआत के बाद भारत में इससे मरने वालों की दर प्रति 1000 पर करीब 14 की थी. लेकिन, दूसरी लहर में यह दर घटकर 10 से भी नीचे आ गई है.

हालांकि, कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वालों की दर पिछले साल जुलाई, अगस्त और सितंबर के मुकाबले काफी कम है. लेकिन, मार्च के मध्य से इसमें इजाफा दर्ज किया जा रहा है.

देश में 22 फरवरी को कोरोना के नए मामलों की संख्या केवल 10,000 थी, इसके 40 दिनों के भीतर ही यह संख्या 80,000 के पार चली गई.

Published - April 4, 2021, 02:03 IST