Covid-19: पश्चिम बंगाल में रेस्तरां को तीन घंटे के लिए खोलने की इजाजत, लेकिन ये रख दी शर्त

Covid-19: रेस्तरां को शाम पांच से आठ बजे तक खोलने की इजाजत दी गयी है. वहां काम करने वाले कर्मचारियों का टीके लगवाना अनिवार्य होगा

bengal cm, mamata banerjee, restaurant

Covid-19: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने रेस्तरां को तीन घंटे के लिए खोलने की इजाजत दे दी है.

लेकिन शर्त यह है कि वहां काम करने वाले सभी लोग कोविड रोधी टीका लगवा चुके हों. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को इस बात की घोषणा की.

ये कहा मुख्‍यमंत्री ने

बनर्जी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में पाबंदियां लगाए जाने के बाद कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.

रेस्तरां को सशर्त शाम पांच बजे से आठ बजे तक तीन घंटे के लिए खोलने की इजाजत दे दी गयी है. वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का टीके लगवाना अनिवार्य होगा.

हालांकि रेस्तरां को कब से खोला जाएगा इस संबंध में अभी तक किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

शॉपिंग मॉल को भी खोलने पर विचार

राज्य सरकार 15 जून से शॉपिंग मॉल को भी 25 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ खोलने पर विचार कर रही है. बनर्जी ने राज्य सचिवालय में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद यह बात कही.

1.4 करोड़ लोगों को लग चुके टीके

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार घरेलू सहायकों के टीकाकरण के विकल्प पर उसी तरह विचार कर रही है. जिस तरह से हॉकरों, बस कंडक्टरों, विक्रेताओं और अन्य लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई गयी है.

बनर्जी ने लोगों से बढ़-चढ़कर कोविड टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि अब तक राज्य के 1.4 करोड़ लोग कोविड रोधी टीका लगवा चुके हैं.

एक दिन में 1.34 लाख लोग संक्रमित

भारत में लगातार कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1.34 लाख नए मरीज मिले हैं.

हालांकि, एक दिन में 2887 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में मृत्यु दर बढ़कर 1.19 फीसदी हो गई है.

भारत में अब तक कोविड-19 की वजह से 3,37,989 लोग जान गंवा चुके हैं. 2.85 करोड़ लोगों को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण हो चुका है जिसमें से  कुल संक्रमितों में से अब तक 2.64 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

Published - June 3, 2021, 07:30 IST