छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9717 नए मामले सामने आए

COVID-19: राज्य में मंगलवार को 459 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 11,981 लोगों ने गृह पृथक वास पूर्ण किया है.

Coronavirus, covid 19, corona cases in delhi, covid cases in delhi, corona cases

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID-19: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9717 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,73,060 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 459 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 11,981 लोगों ने गृह पृथक वास पूर्ण किया है. राज्य में 199 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज रायपुर जिले से 509, दुर्ग से 229, राजनांदगांव से 277, बालोद से 225, बेमेतरा से 88, कबीरधाम से 324, धमतरी से 252, बलौदाबाजार से 410, महासमुंद से 270, गरियाबंद से 121, बिलासपुर से 566, रायगढ़ से 847, कोरबा से 507, जांजगीर चांपा से 534, मुंगेली से 563, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 284, सरगुजा से 406, कोरिया से 743, सूरजपुर से 677, बलरामपुर से 511, जशपुर से 462, बस्तर से 228, कोंडागांव से 200, दंतेवाड़ा से 85, सुकमा से 50, कांकेर से 257, नारायणपुर से 41 एवं बीजापुर से 49 सामने आये और अन्य राज्य के भी दो नये मरीज हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,73,060 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 7,40,283 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 1,21,836 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 10,941 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में मंगलवार को 459 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 11,981 लोगों ने गृह पृथक वास पूर्ण किया है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,50,606 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2869 लोगों की मौत हुई है.

पुणे में 7714 मामले मिले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 7,714 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,33,516 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 142 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र जिले में संक्रमण के कारण 142 रोगियों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,642 हो गई. अधिकारी ने बताया कि दिन में 3,486 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

Published - May 12, 2021, 09:20 IST