बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की हुई मौत

COVID-19: राज्य में बुधवार तक संक्रमण के 14,836 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 2420 मामले प्रांतीय राजधानी पटना में आए हैं.

coronavirus, Covid-19, Kappa variant, Rajasthan, health minister, Raghu Sharma, According to Sharma, 11 cases of the Kappa,

COVID-19: स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) से पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हुई है.अभी तक संक्रमण से 2,987 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,38,677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण (COVID-19) से पटना में 17, मुजफ्फरपुर में आठ, मधुबनी में पांच, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, नालंदा एवं समस्तीपुर में तीन-तीन, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, नवादा, सारण एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, सहरसा, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

राज्य में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार अपराह्न 4 बजे तक संक्रमण के 14,836 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 2420 मामले प्रांतीय राजधानी पटना में आए हैं.

राज्य में 1,13,479 मरीजों का इलाज चल रहा है

बिहार में मंगलवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 1,02,152 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया. प्रदेश में अबतक 76,60,571 लोगों का टीकाकरण हुआ है.

झारखंड में 132 लोगों की हुई मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 5974 नए मामले आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

राज्य में अभी तक 1,94,433 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 59,707 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों की जांच की गयी.

हरियाणा में 15416 नए मामले सामने आए

हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4960 पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 15416 नए मामले सामने आए.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 558975 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, भिवानी में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की जान गई जबकि गुरुग्राम और हिसार में 15-15, करनाल में 13, अंबाला और पानीपत में 13-13, झज्जर और कैथल में 10-10 जबकि सिरसा, यमुनानगर और रोहतक में नौ-नौ मरीजों की जान गई. फरीदाबाद में महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई.

वहीं, प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4740 नए मामले गुरुग्राम में मिले जबकि फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, करनाल में 767, सिरसा में 674, पंचकूला में 654, पानीपत में 645 और महेंद्र गढ़ में 642 मरीज मिले.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 113425 है जबकि संक्रमण दर 7.33 प्रतिशत है.

Published - May 6, 2021, 09:16 IST