Covid-19: 1342 डॉक्टरों को लील गई महामारी, देश की इस प्रतिष्ठित संस्‍था ने दी चौंकाने वाली जानकारी

Covid-19: आईएमए के मुताबिक, दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गयी, सबसे अधिक 107 डॉक्टरों ने दिल्ली में जान गंवायी

covid compensation, covid death, NDMA, central govt, Ex-gratia compensation, covid death certificate, NDMA recommends 50000 compensation to the kin of covid victims

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 राहत कार्य में शामिल रहने या महामारी से निपटने के लिए तैयारियों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 राहत कार्य में शामिल रहने या महामारी से निपटने के लिए तैयारियों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Covid-19: कोरोना के कहर ने आमजन ही नहीं बल्कि डॉक्‍टरों को भी नहीं छोड़ा है. देश के 1,342 डॉक्‍टरों को महामारी (Covid-19) लील गई. देश की इस प्रतिष्ठित संस्‍था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने यह चौकानें वाली जानकारी दी है.

ये कहा आईएमए ने

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गयी, जिनमें सबसे अधिक 107 डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जान गंवायी.

आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गयी थी. कुल 1342 डॉक्‍टरों की मौत हो गई.

इन राज्‍यों में इतने डॉक्‍टरों की मौत

आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 107 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 67, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में 32 – 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवायी.

आईएमए के अध्यक्ष जे.ए जयलाल ने कहा, ‘‘पिछले साल भारत में 748 डॉक्टरों ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया था, जबकि इस लहर के दौरान कम समय में ही 594 डॉक्टरों की जान चली गई. ’’

1.32 लाख नए मरीज सामने आए

देशभर में कोविड-19 संक्रमण के 1.32 लाख नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमण का आंकड़ा 2.84 करोड़ हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3207 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मृत्यु दर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. देश में अब तक 3,35,102 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है जिसके साथ ही मृत्यु दर बढ़कर 1.18 फीसदी पर आ गई है.

हालांकि, देश में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. 2.84 करोड़ के कुल संक्रमण के मामलों में से 2,61,79,085 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 92.43 फीसदी हो गया है. यानी, हर 100 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में से 92 लोग ठीक हो रहे हैं.

Published - June 2, 2021, 08:21 IST