हरियाणा में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आए, 163 की हुई मौत

COVID-19: राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,238 हो गई. वहीं कोविड-19 (COVID-19) के 12,286 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,65,028 हो गई.

COVID-19, corona cases in india, corona cases, corona, corona cases in gujarat, corona

PTI

PTI

हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से 163 और मरीजों की मौत की सूचना मिली जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,238 हो गई. वहीं कोविड-19 (COVID-19) के 12,286 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,65,028 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, इन 163 मौतों में से गुरुग्राम और रोहतक में 17-17, करनाल में 15, हिसार में 14 और भिवानी में 12 मरीजों की मौत शामिल हैं.

जिन जिलों में कोविड-19 (COVID-19) के अधिक मामले सामने आये उनमें गुरुग्राम (2,159), सिरसा (1,350), फरीदाबाद (1,091) और हिसार (1,166) शामिल हैं.

राज्य में कुल उपचाराधीन मामलों संख्या 1,03,140 है जबकि अब तक कुल 5,55,650 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. संक्रमण की दर 8.24 प्रतिशत और ठीक होने की दर 83.55 प्रतिशत है.

वहीं बृहस्पतिवार को पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से 184 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,297 हो गई. वहीं कोविड-19 (COVID-19) के 8,494 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,75,949 हो गई.

राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या में मामूली कमी आयी है और यह 79,950 हो गई जो बुधवार को 79,963 थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 9121 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,92,331 हो गई है.

राज्य में बृहस्पतिवार को 1455 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 10,819 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के 195 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रायपुर जिले से 655, दुर्ग से 278, राजनांदगांव से 252, बालोद से 250, बेमेतरा से 144, कबीरधाम से 220, धमतरी से 196, बलौदाबाजार से 622, महासमुंद से 296, गरियाबंद से 251, बिलासपुर से 433, रायगढ़ से 721, कोरबा से 462, जांजगीर चांपा से 583, मुंगेली से 445, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 230, सरगुजा से 472, कोरिया से 383, सूरजपुर से 535, बलरामपुर से 426, जशपुर से 394, बस्तर से 267, कोंडागांव से 100, दंतेवाड़ा से 69, सुकमा से 59, कांकेर से 295, नारायणपुर से 31 और बीजापुर से 49 नये मामले सामने आये जबकि तीन नये मरीज अन्य राज्य से हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,61,592 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल1,19,450 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से अबतक 11289 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,51,866 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2917 लोगों की मौत हुई है.

Published - May 14, 2021, 09:32 IST