भारत बायोटेक COVAXIN की 20 करोड़ अतिरिक्त डोज का उत्पादन करेगी

covaxin: भारत बायोटेक अंकलेश्वर की इकाई से कोवैक्सीन के उत्पादन को सालाना 20 करोड़ डोज बढ़ाएगी. इससे कंपनी की कुल कैपेसिटी 100 करोड़ डोज हो जाएगी.

vaccine, Pfizer Vaccine, pfizer, Corona Booster Dose, covid-19

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

COVAXIN: कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत बायोटेक कंपनी ने कोवैक्सीन (COVAXIN) का तेजी से उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है.

कंपनी अब गुजरात के अंकलेश्वर में भी मौजूद इकाई में COVAXIN का उत्पादन शुरू करने जा रही है. कंपनी COVAXIN की सालाना 20 करोड़ अतिरिक्त डोज बनाएगी. उत्पादन बढ़ने से कंपनी सालाना 100 करोड़ वैक्सीन डोज बनाने की स्थिति में होगी.

पहले सप्ताह से फॉर्म्युलेशन और पैकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है

भारत बायोटेक की सह-संस्थापक और जेएमडी सुचित्रा एल्ला ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक की सब्सिडियरी चिरोन बेहरिंग में वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगी.

जून के पहले सप्ताह से फॉर्म्युलेशन और पैकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. उन्होंने बताया कि कंपनी की टू-लाइन प्रोडक्शन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

इतनी खुराक के उत्पादन करने की क्षमता

भारत बायोटेक ने बयान जारी कहा है कि अंकलेश्वर स्थित सहायक चिरोन बेहरिंग कंपनी की वैक्सीन बनाने की सालाना 20 करोड़ खुराक उत्पादन की क्षमता है.

बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में दो कंपनियां ही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी कोविशील्ड और भारत बायोटेक कंपनी कोवैक्सीन नाम से वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं.

देश में वैक्सीन उत्पादन की मांग बढ़ रही है. बायोटेक कंपनी का अंकलेश्वर में अपनी सहायक कंपनी के साथ मिलकर वैक्सीन का उत्पादन करना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.

अब RT-PCR टेस्ट आसानी से हो सकेगा

अब RT-PCR टेस्ट आसानी से हो सकेगा. फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने RT-PCR टेस्ट किट ViraGen को लॉन्‍च किया है. इसकी सप्‍लाई की शुरुआत 25 मई से शुरू हो जाएगी.

सिप्‍ला ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स (Ubio Biotechnology Systems) के साथ मिलकर देश में कोविड​​​​-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किट (RT-PCR test kit) वीराजेन (ViraGen) की पेशकश की है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस पेशकश से मौजूदा परीक्षण क्षमताओं में इजाफा होगा और कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा डायग्नोस्टिक स्पेस में कंपनी का विस्तार होगा.

सिप्ला ने बताया कि इस टेस्ट किट की सप्लाई 25 मई 2021 से शुरू होगी.

Published - May 21, 2021, 07:58 IST