COVAXIN: कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत बायोटेक कंपनी ने कोवैक्सीन (COVAXIN) का तेजी से उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है.
कंपनी अब गुजरात के अंकलेश्वर में भी मौजूद इकाई में COVAXIN का उत्पादन शुरू करने जा रही है. कंपनी COVAXIN की सालाना 20 करोड़ अतिरिक्त डोज बनाएगी. उत्पादन बढ़ने से कंपनी सालाना 100 करोड़ वैक्सीन डोज बनाने की स्थिति में होगी.
भारत बायोटेक की सह-संस्थापक और जेएमडी सुचित्रा एल्ला ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक की सब्सिडियरी चिरोन बेहरिंग में वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगी.
जून के पहले सप्ताह से फॉर्म्युलेशन और पैकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. उन्होंने बताया कि कंपनी की टू-लाइन प्रोडक्शन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
Glad to share a very positive development from us 20/5/21 🇮🇳 pic.twitter.com/cA3ZZx8pdc
— suchitra ella (@SuchitraElla) May 20, 2021
भारत बायोटेक ने बयान जारी कहा है कि अंकलेश्वर स्थित सहायक चिरोन बेहरिंग कंपनी की वैक्सीन बनाने की सालाना 20 करोड़ खुराक उत्पादन की क्षमता है.
बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में दो कंपनियां ही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी कोविशील्ड और भारत बायोटेक कंपनी कोवैक्सीन नाम से वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं.
देश में वैक्सीन उत्पादन की मांग बढ़ रही है. बायोटेक कंपनी का अंकलेश्वर में अपनी सहायक कंपनी के साथ मिलकर वैक्सीन का उत्पादन करना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.
अब RT-PCR टेस्ट आसानी से हो सकेगा. फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने RT-PCR टेस्ट किट ViraGen को लॉन्च किया है. इसकी सप्लाई की शुरुआत 25 मई से शुरू हो जाएगी.
सिप्ला ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स (Ubio Biotechnology Systems) के साथ मिलकर देश में कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किट (RT-PCR test kit) वीराजेन (ViraGen) की पेशकश की है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस पेशकश से मौजूदा परीक्षण क्षमताओं में इजाफा होगा और कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा डायग्नोस्टिक स्पेस में कंपनी का विस्तार होगा.
सिप्ला ने बताया कि इस टेस्ट किट की सप्लाई 25 मई 2021 से शुरू होगी.