Coronavirus: बदलते वायरस के साथ वैक्सीन को भी करना होगा अपडेट

.वैज्ञानिकों ने कहा कि अन्य कोरोना वायरसों की तुलना में नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) में बदलावों की गति अधिक है.

  • pti
  • Updated Date - March 27, 2021, 08:56 IST
vaccine, vaccine price, SII, SII vaccine

अब तक 2.27लाख प्रेग्नेंट महिलाओं ने ली वैक्सीन,

अब तक 2.27लाख प्रेग्नेंट महिलाओं ने ली वैक्सीन,

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए दुनिया भर में इस वक्त इस्तेमाल किये जा रहे टीकों (Coronavirus Vaccine) को नियमित तौर पर अपडेट करने की जरूरत पड़ सकने की बात कही है क्योंकि वायरस के नये स्वरूप सामने आ रहे हैं. ‘वायरस इवोल्यूशन’ (Virus Evolution) में प्रकाशित एक अध्ययन में इस बारे में आकलन किया गया है. इससे जुड़े अनुसंधान में बर्लिन में चैरिटी-यूनिवर्सिटैट्समिडि के विषाणु वैज्ञानिकों ने चार ‘कॉमन कोल्ड’ (सामान्य ज़ुकाम) कोरोना वायरसों, खासकर, 229 और ओसी43 वायरसों के अनुवांशिक परिवर्तन का अध्ययन किया.

उन्होंने इन कोरोना वायरसों (Coronavirus) के स्पाइक प्रोटीन में बदलावों का पता लगाया.

अध्ययन की प्रथम लेखिका वेंडी के जो ने बताया कि ये कोरोना वायरस भी इंफ्लुएंजा की तरह ही रोग प्रतिरोधक क्षमता से बच सकते हैं.

वैज्ञानिकों ने कहा कि अन्य कोरोना वायरसों की तुलना में नोवल कोरोना वायरस में बदलावों की गति अधिक है.

अध्ययन के सह लेखल जेन फ्लिक्स ड्रेग्ज़लर ने कहा कि सार्स-कोव-2 (SARS-COV2) की आनुवांशिकी में तेज बदलाव होने की वजह से ही दुनिया भर में वायरस के विभिन्न स्वरूप सामने आ रहे हैं.

ड्रेग्जलर ने कहा, “ हमारा मानना है कि कोविड-19 टीकों की महामारी के दौरान नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसे अपडेट करना चाहिए.”

Published - March 27, 2021, 08:56 IST