कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.44 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले, 773 की मौत, महाराष्ट्र में वीकएंड लॉकडाउन

Coronavirus updates: साल 2020 से कोरोना वायरस के अब तक एक दिन के अंदर मिले मरीजों की ये संख्या सबसे ज्यादा है. इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 31 हजार 878 लोग संक्रमित पाए गए थे.

COVID-19, corona cases in india, covid 19, covid 19 cases in india, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

देशभर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. शुक्रवार देर रात तक 1 लाख 44 हजार 829 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 773 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान करीब 77 हजार लोग रिकवर भी हुए हैं. साल 2020 से कोरोना वायरस के अब तक एक दिन के अंदर मिले मरीजों की ये संख्या सबसे ज्यादा है. इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 31 हजार 878 लोग संक्रमित पाए गए थे. बुधवार को भी 1 लाख 26 हजार 276 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. देश में अब तक वैक्सीन के कुल 9.78 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, शुक्रवार को 32.16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स समेत 32 हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव
कोरोना को लेकर एक और चिंता की खबर सामने आई है. पिछले एक हफ्ते के अंदर दिल्ली एम्स के कई डॉक्टर्स समेत 32 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. एक दिन पहले ही दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर्स संक्रमित पाए गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि आगामी आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

मास्क न पहनने पर 5 हजार रुपए जुर्माना
ओडिशा सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माने की रकम बढ़ा दी है. अब पहली और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 2 हजार और इसके बाद 5 हजार रुपए पेनाल्टी लगाई जाएगी. यह देश भर में मास्क न पहनने पर जुर्माने की सबसे बड़ी रकम है. ज्यादातर राज्यों में ये 200 से 500 रुपए है. दिल्ली में 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया था. ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक, 10 अप्रैल से देश में कहीं से भी ओडिशा आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट (72 घंटे से पुरानी न हो) या वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का प्रमाण पत्र होना जरूरी होगा.

छत्तीसगढ़ देश का सबसे संक्रमित राज्य
देश में एक्टिव रेट के मामलों में छत्तीसगढ़ देश का सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हो गया है. यहां सबसे ज्यादा 16.7% मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां 16.1% एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 7 हजार 231 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3 लाख 34 हजार 543 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,563 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 68 हजार 125 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

देश में 100 लोगों में से 9 संक्रमित
महाराष्ट्र में वीकएंड पर लॉकडाउन लगा दिया गया है. सोमवार सुबह 10 बजे तक महाराष्ट्र में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र में अब तक 32 लाख 29 हजार 547 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 26 लाख 49 हजार 757 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 57 हजार 28 मरीजों की मौत हो गई. 5 लाख 21 हजार 317 यानी 16.1% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. चंडीगढ़ का एक्टिव रेट 10.6% और पंजाब का 10% है. देश में मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बढ़कर 9.21% हो गई है. मतलब अब हर 100 लोग में 9 कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं.

Published - April 10, 2021, 07:50 IST