Coronavirus: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4,529 लोगों की मौत, 2.67 लाख नए मरीज

Coronavirus Update India: पिछले 24 घंटों में 3,89,851 लोग ठीक हुए हैं जिससे कुल रिकवरी रेट बढ़कर 86.23 फीसदी पर आ गया है. 

Coronavirus, COVID-19 Cases, COVID-19, COVID Deaths, India highest deaths

Coronavirus Update: भारत में एक दिन में 4,529 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जो दुनियाभर में एक दिन में होने वाली मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में अब तक 2,83,248  लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. देश में मृत्यु दर बढ़कर 1.11 फीसदी हो गई है.

महाराष्ट्र में भले ही नए कोरोना मामलों में गिरावट आई हो लेकिन राज्य में 1,291 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है. यहां अब तक 83,777 लोगों की जान कोरोना (COVID-19) लील गया है – मृत्यु दर 1.54 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 525 और तमिल नाडु में 364 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 265 और उत्तर प्रदेश में 255 लोगों की मौत हुई है.

2.67 लाख नए मरीज

भारत में एक दिन में कोविड-19 (Coronavirus) के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई.

पिछले 24 घंटों में 3,89,851 लोग ठीक हुए हैं जिससे कुल रिकवरी रेट बढ़कर 86.23 फीसदी पर आ गया है.

देश में फिलहाल 32,26,719 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 12.6 फीसदी के करीब है. एक्टिव मामलों में 1.27 लाख की कमी आई है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.

ICMR के मुताबिक 18 मई को 20,08,296 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट हुआ है और देश में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

टीकाकरण अभियान

वैक्सीनेशन की बात करें तो, देश में पिछले 24 घंटों में 13,12,155 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 11.19 लाख को पहली डोज लगी और 1.92 लाख को दूसरी डोज.

इसी के साथ अब तक 18.58 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. देश में 14.35 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 4.22 करोड़ को दूसरी डोज. महाराष्ट्र में कुल 1.99 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

Published - May 19, 2021, 10:35 IST