Coronavirus Cases: भारत में कोरोना की चपेट में आकर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3293 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है जिसके साथ कुल मृतकों की संख्या 2,01,187 हो गई है. भारत में मृत्यु दर 1.12 फीसदी है. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आने का सिलसिला जारी है. भारत में पहली बार 3.60 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
भारत में फिलहाल 29,78,709 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अब तक 1,79,97,267 लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1,48,17,371 लोग रिकवर कर चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 82.54 फीसदी है.
हालांकि एक दिन में 2,61,162 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
कल महाराष्ट्र में 895 लोगों की मौत हुई है तो वहीं दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264 और छत्तीसगढ़ में 246 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं. कल कर्नाटक में 180 लोगों की मौत हुई है और गुडरात में 170, झारखंड में 131, राजस्थान में 121 और पंजाब में 100.
अब तक महाराष्ट्र में 66,179 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई हौ, दिल्ली में 15,009 लोगों की जान गई और कर्नाटक में 14,807, तमिलनाडु में 13,728 और उत्तर प्रदेश में 11,678 लोगों की. पश्चिम बंगाल, पंजाब और आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मृतकों की संख्या ज्यादा है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 25.56 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज (Coronavirus Vaccine) लगाई गई है. इसमें से 9.87 लाख को दूसरी डोज दी गई है जबकि पहली डोज लेने वाले सिर्फ 61 फीसदी रहे हैं. 27 अप्रैल को 15.69 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. भारत में अब तक कुल 14.78 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 12.29 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 1.53 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है तो वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 1.20 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं.
ICMR के मुताबकि 27 अप्रैल को 17,23,912 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.
आज से कोविन प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए सभी वयस्क रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. ये सुविधा शाम 4 बजे से शुरू होगी.