कोविड-19 के रिकॉर्ड 93,249 नए मामले सामने आए

Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है.

Bihar, corona cases in bihar, corona virus, covid 19, covid 19 cases in bihar, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के बाद अब देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. वहीं 513 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,64,623 पहुंच गई है. इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,91,597 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 1,16,29,289 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.

मिजोरम में संक्रमितों की संख्‍या 4 हजार से ज्‍यादा हुई
मिजोरम में तीन और लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 4,490 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन में से दो नए मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और तीनों नए मरीजों ने हाल-फिलहाल में यात्रा की थी.’’

मिजोरम में इस समय 40 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,439 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 2.54 लाख नमूनों की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी जांच हो चुकी है, जिनमें से 547 नमूनों की जांच शनिवार को हुई.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि राज्य के 53,673 लोगों को टीके की पहली और 14,655 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है.

महाराष्‍ट्र में लगातार सामने आ रहे मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये थे जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं. विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है.

विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है. बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं.

उसने कहा कि दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई.

राज्य अब 4,01,172 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक जिन लोगों की जांच की गई उनमें से 14.52 प्रतिशत वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. विभाग ने कहा कि वर्तमान में 21,57,135 लोग घरों में पृथकवास में हैं जबकि 18,994 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं.

नासिक मंडल में कोविड-19 के 8,418 नये मामले सामने आये जिनमें नासिक शहर के 2,459 नये मामले शामिल हैं. पुणे मंडल में कोविड-19 के 12,268 नये मामले सामने आये जिनमें पुणे शहर में 5,778 मामले और पिंपरी चिंचवाड़ में 2,798 मामले शामिल हैं.

नागपुर मंडल में कोविड-19 के 5,747 नये मामले सामने आये जिनमें नागपुर शहर के 2,853 नये मामले शामिल हैं.

Published - April 4, 2021, 11:24 IST