Coronavirus: देश में एक दिन में कोरोना के 62714 नए मामले आए, इस साल की सबसे बड़ी संख्‍या

Coronavirus: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले सामने आए हैं. ये इस साल की सबसे बड़ी संख्‍या है.

Coronavirus, covid 19, corona cases in india, covid cases, corona, covid

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 62,714 नए मामले सामने आए हैं. ये इस साल की सबसे बड़ी संख्‍या है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हो गई है. वहीं कोरोना से अब तक 321 और लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रही है. मौजूदा समय में भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 4,86,310 हो गई है. जबकि देश में एक दिन में 28,739 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 1,13,23762 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ कोरोना से निपटने के लिए 16 जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (vaccination) के तहत देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 6 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र में लागू की गई नयी पाबंदियां
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के चलते राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नयी पाबंदियों का शनिवार को कुछ हिस्सों में व्यापारियों ने विरोध किया. राज्य में शुक्रवार को एक दिन में संक्रमण के अब तक सबसे अधिक मामले सामने आने के बाद बीड, लातूर और उस्मानाबाद जैसे जिलों में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. राज्य में 30 अप्रैल तक सभी तरह के सामाजिक सभाओं पर पाबंदी रहेगी.

व्‍यापारियों ने रैली निकालकर जताया विरोध
नयी पाबंदियों के खिलाफ शनिवार को बीड़ जिले में व्यापारियों ने विरोध रैली निकाली. एक व्यापारी ने कहा, ”अगर व्यापार गतिविधियां दोबारा रोकी गईं तो हम जी नहीं पाएंगे. हम कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिये तैयार हैं लेकिन कारोबारी गतिविधियां बंद नहीं होनी चाहिये.”

भाजपा नेता तथा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दारेकर ने कहा, ”कारोबारी गतिविधियों को नुकसान पहुंचाने वाली पाबंदियां लागू करना पूरी तरह गलत है.”

राकांपा नेता एवं राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने अपने गृह जिले नासिक के कुछ बाजारों का दौरा करके लोगों से सही ढंग से मास्क पहनने की अपील की.

यूपी में कोरोना से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से पिछले 24 घंटे में चार और मौत हो गई जबकि इसी अवधि में 1,061 नये संक्रमित पाए गए हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है. शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और मौत होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,783 हो गया.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,061 नए संक्रमित पाये गये जिससे अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,12,351 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 255 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है. अब तक राज्य में 5,96,953 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में इस समय 6,615 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें कुछ पृथक-वास में और कुछ निजी तथा सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और शुक्रवार को 273 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43 और गौतमबुद्धनगर तथा गोरखपुर में 41-41 नये मरीज पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तीन मौत लखनऊ और एक प्रयागराज में हुई है.

कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा
देश में गत मई से कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों (Coronavirus) में वृद्धि के बीच केंद्र ने शनिवार को उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जांच की संख्या महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने समेत पांचसूत्री निषिद्ध रणनीति जारी की जहां कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिला है.

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक और धार्मिक सहित सभी प्रकार की सभाओं के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध की शनिवार को घोषणा की.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए. यह इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे.

सभी जिलों में जांच काफी बढ़ाने के अलावा, इस रणनीति में संक्रमितों को अलग रखने, उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करने, सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संसाधनों को स्थिति के हिसाब से तैयार करने, कोविड अनुकूल आचरण का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, और संक्रमण से प्रभावित जिलों में जोर-शोर से टीकारकण चलाने पर बल दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में 12 राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) और कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों और मृत्यु से जुड़े 46 जिलों के निगम आयुक्तों और जिलाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उसके बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया गया.

ये 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार हैं. केंद्र ने कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम व प्रबंधन के संदर्भ में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिये पांच स्तरीय रणनीति बनाई है.

सरकार ने कहा कि मई 2020 के बाद से कोविड-19 संक्रमण और उससे होने वाली मृत्यु के साप्ताहिक मामलों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है. सरकार ने कहा कि ज्यादा ध्यान उन 46 जिलों में है, जहां से इस महीने संक्रमण के कुल मामलों का 71 प्रतिशत और इनसे होने वाली मौत के मामले में 69 प्रतिशत मामले सामने आए.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और यहां से देश में बीते एक हफ्ते में सामने आए कुल मामलों में से 59.8 प्रतिशत मिले हैं.

बयान के मुताबिक, बैठक में इन राज्यों एव केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभावित जिलों का विश्लेषण और कुछ अहम सांख्यिकीय आंकड़े पेश किये गए.

बयान के मुताबिक कोविड-19 से होने वाली मौत के मामलों में लगभग 90 प्रतिशत मामले 45 साल ये ज्यादा आयु वर्ग वालों के हैं. अध्ययन के नतीजों में रेखांकित किया गया कि जहां 90 प्रतिशत लोगों को जहां इस बीमारी के बारे में जानकारी है, वहीं वास्तव में सिर्फ 44 प्रतिशत लोग ही मास्क लगाते हैं.

बयान में कहा गया है, “एक संक्रमित व्यक्ति रोकटोक नहीं होने पर 30 दिनों की अवधि में 406 और लोगों को संक्रमित कर सकता है जबकि भौतिक संपर्क को अगर घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया जाए तो यह आंकड़ा घटकर 15 लोगों का हो जाएगा जबकि भौतिक संपर्क में अगर 75 प्रतिशत तक कमी कर दी जाए तो पीड़ित के संपर्क में आने पर संक्रमित होने वालों की संख्या 2.5 (औसतन) रह जाएगी.”

यह भी रेखांकित किया गया कि ‘दूसरी लहर’ की परिकल्पना दरअसल कोविड-19 अनुकूल आचरण और जमीनी स्तर पर विषाणु की रोकथाम एवं प्रबंधन रणनीति को लेकर लोगों की लापरवाही से ज्यादा परिलक्षित हो रही है.

केंद्र ने राज्यों से कहा कि ऐसे में 46 जिलों में प्रभावी निषेध और संपर्क में आए लोगों की तलाश कम से कम 14 दिनों तक सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाती है, जिससे संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला टूटे और पिछले साल सामूहिक प्रयास से हासिल किये गए फायदे को “जाया न जाने दिया जाए”.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि छह राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश- में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए संक्रमण के 79.57 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं.

मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,52,647 पहुंच गई है और फिलहाल यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 3.8 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई.

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 36,902 नए मामले सामने आए. उसके बाद पंजाब में 3122 और छत्तीसगढ़ में 2665 नए मामले मिले.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत होने की शनिवार को पुष्टि हुई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नये मामले भी सामने आए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस के मामलों में हाल में हुई बढ़ोतरी पर काबू करने के लिए जूझ रही महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक और धार्मिक सहित सभी प्रकार की सभाओं के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध की शनिवार को घोषणा की.

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां, उद्यान और मॉल रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि लोगों को रात आठ बजे से सुबह सात बजे के दौरान समुद्र तटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, ड्रामा थिएटर भी शनिवार रात से बंद रहेंगे. ये आदेश शनिवार की मध्यरात्रि से लागू होंगे.

हालांकि, सरकार ने अपने नए दिशानिर्देशों में रात के समय खाने की डिलीवरी में छूट दी है. आदेश में कहा गया है, ‘‘रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश 27 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगा. उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बगीचों और समुद्र तटों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को इसी अवधि के दौरान बंद रखा जाएगा और उल्लंघनकर्ताओं पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.’’

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम में 200 जबकि बैंक्वेट हॉल में 100 से अधिक अतिथियों के आने की अनुमति नहीं दिये जाने के निर्देश दिये.

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 और लोगों की मौत हुई है, जो पिछले ढाई महीने में सबसे ज्यादा है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1,558 नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,55,834 हो गई है जबकि 6.38 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 15 दिसंबर, 2020 के बाद शनिवार को सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं। उस दिन 1,617 मामले सामने आये थे।

गुजरात सरकार ने शनिवार को घोषणा की दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए एक अप्रैल से आरटी-पीसीआर जांच कराना और कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने यह नियम केवल पड़ोसी महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया था जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना में कहा, ‘‘कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर बढ़ रही है। यह भी देखा गया है कि यात्रा करने वालों के संक्रमित होने की आशंका अधिक है।’’

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर से दो प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईटी-गांधीनगर काफी प्रभावित हुए हैं और इन दो संस्थानों में सक्रिय मामलों की संख्या दोहरे अंकों में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में इस समय संक्रमण के 40 मरीज हैं जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर में 25 मरीज हैं।

आईआईएम-गांधीनगर ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘12 मार्च तक कुछ मामलों को छोड़कर आईआईएम-अहमदाबाद का परिसर लगभग कोविड-19 मुक्त था। लेकिन इसके बाद संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी। इनमें से कई में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।’’

कर्नाटक में कोविड-19 के 2,886 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,83,930 पर पहुंच गई है जबकि इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,492 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,383 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,327 हो गई जबकि इस महामारी से राज्य में सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,132 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 2,276 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,98,596 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि राज्य में इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,884 हो गई है।

सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,226 हो गई।

Published - March 28, 2021, 10:46 IST