कैसे मिलेगी कोविड-19 पर जीत, दिल्ली में 20 दिन में 35,000 लोगों का चालान किया गया

COVID-19 Protocol: दिल्ली में 31 मई से 19 जून के बीच के तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई.

COVID-19, Coronavirus India, Delhi, Delhi Unlock, Unlock, COVID-19 Protocol,

अनलॉक के तहत दिल्ली में बाजार खुलने लगे हैं, PTI

अनलॉक के तहत दिल्ली में बाजार खुलने लगे हैं, PTI

कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर बेहाल रहे. स्वास्थ्य सेवाओं की दिक्कतों से बड़े शहरों में भी लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. लेकिन, मामलों में आई कमी के बाद से  15 से ज्यादा राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी है. दिल्ली में अनलॉक के बाद से अब तक के 20 दिनों में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के लेकर 35,000 से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया है.

पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि,  राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया और पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई.

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए. इनमें से सामाजिक दूरी के नियमों उल्लंघन करने को लेकर 5,078 जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान किए गए.

पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

कोविड-19 अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में 52,956 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके साथ ही देश में कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 2.99 करोड़ हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1423 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 2.88 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाई है. 

हालांकि, रिकवरी रेट में सुधार जरूर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में  77,000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं जिससे अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 2.88 लाख हो गई है.

देश में फिलहाल 6,97,893 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 2.5 फीसदी से भी कम है. 

इन राज्यों में आए सबसे ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां 11,647 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 112 लोगों की मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब भी नए मरीजों की संख्या 9,000 से ज्यादा है. राज्य में 9,361 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 605 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. पुणे में 1100 से ज्यादा मरीज मिले हैं और मुंबई में 747 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, तमिलनाडु में 7,817 नए मामले मिले हैं जबकि कर्नाटक में 4,517 और आंध्र प्रदेश में 5,646 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी 2184 नए मरीज मिले हैं.

Published - June 21, 2021, 07:37 IST