COVID-19 Update: एक दिन में 1.68 लाख नए मरीज, 904 लोगों की मृत्यु

Coronavirus: देश में रिकवरी रेट 90 फीसदी के नीचे फिसल गया है. जब फरवरी में सबसे कम मामले सामने आए थे तब रिकवरी दर 97 फीसदी को पार कर चुकी थी.

Bihar, corona cases in bihar, corona virus, covid 19, covid 19 cases in bihar, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus: भारत में एक दिन में 1.68 लाख नए मरीज पाए गए हैं जो अब तक का एक दिन में सामने आने वाला सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.35 करोड़ के पार निकल गई है. पिछले 24 घंटों में 904 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है. बढ़ते मामलों के बीच कल शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय मीडिया से वार्ता करेगा.

देश में रिकवरी रेट 90 फीसदी के नीचे फिसल गया है. आपको बता दें कि जब फरवरी में सबसे कम मामले सामने आए थे तब देश में रिकवरी दर 97 फीसदी को पार कर चुकी थी. देश में फिलहाल 12,01,009 लोगों का संक्रमण से इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 8.88 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में 904 लोगों की मृत्यु की साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 18 अक्टूबर को एक दिन में इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

ICMR के रिपोर्ट के मुताबिक 11 अपैल को देशभर में कुल 11,80,136 सैंपल्स का टेस्ट हुआ जबकि अब तक कुल 25,78,06,986 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट (Coronavirus Test) हो चुका है.

वैक्सीनेशन पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 29.33 लाख को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई. इसमें से 27.01 लाख को पहला डोज दिया गया है जबकि 2.31 लाख को दूसरा डोज दिया गया है. कल से भारत में टीका उत्सव की शुरुआत हुई है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की थी और राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद टीका-उत्सव का ऐलान किया था. हाालंकि देश में इससे पहले एक दिन में 43 लाख को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड रहा है.

वहीं अब तक 10,45,28,565 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 9.15 करोड़ को पहला डोज दिया गया और 1.29 करोड़ को दूसरा डोज. देश ने वैक्सीनेशन के 85वें दिन 10 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया था. तुलना के तौर पर अमेरिका के आंकड़े देखें तो वहां राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि कुल 18.7 करोड़ को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Published - April 12, 2021, 11:06 IST