कोविड-19: भारत में 1.27 लाख नए मरीज मिले, एक्टिव मामले 20 लाख से कम हुए

Coronavirus: कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 3,31,895  लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्यु दर बढ़कर 1.18 फीसदी हो गई है.

SCL, covid, corona, pandemic, hospital, central staff

PTI

PTI

Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 2795 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं. नए मामलों की संख्या पिछले 54 दिनों में सबसे कम रही है. 

कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 3,31,895  लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्यु दर बढ़कर 1.18 फीसदी हो गई है.

वहीं, देश में एक्टिव मामलों की संख्य 43 दिनों के बाद 20 लाख के नीचे आई है. देश में फिलहाल 18,95,520 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 6.73 फीसदी है.

पिचले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 1.30 लाख की कमी आई है.

अब तक, 2.82 करोड़ संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 2.59 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 2,55,287  मरीज ठीक हुए हैं. ये लगातार 19वां दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.

इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 92 फीसदी को पार कर गया है.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 6.62 फीसदी है. यानी, हर 100 टेस्ट पर 7 से भी कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

लगातार 8वें दिन ये 10 फीसदी से कम पर रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 8.64 फीसदी पर आया है.

इंडियिन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 31 मई को 19,25,374 सैंपल्स को कोविड-19 टेस्ट हुआ है. अब तक देश में कुल 34.67 करोड़ टेस्ट कराए जा चुके हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण का एक महीना पूरा

1 मई से शुरू हुए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को एक महीना पूरा हो गया है. इस चरण में 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया.

देश में अब तक 21.6 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से 17.12 करोड़ को पहली डोज दी गई है जबकि 4.48 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 27,80,058 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 3 लाख के करीब को दूसरी डोज मिली है और 24.89 लाख को पहली डोज लगाई गई.

Published - June 1, 2021, 10:05 IST