कोविड-19: एक दिन में 91,702 नए मरीज, देश में एक्टिव मामले 4% से कम हुए

Coronavirus Cases India: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में 11,21,671 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण के मामलों का 3.83% है

Coronavirus, COVID-19, Covid India, India covid cases, coronavirus cases update

COVID-19, PTI

COVID-19, PTI

Coronavirus: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 91,702 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,92,74,823 हो गए. वहीं, 3,403 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई है. लगातार चौथे दिन भारत में एक लाख से कम लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में 11,21,671 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 46,281 की कमी आई है जिससे कुल एक्टिव मामले 3.83 फीसदी हो गए हैं.

2.92 करोड़ के कुल संक्रमण के मामलों में से 2.77 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. इसमें से 1,34,580 मरीज पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं. लगातार 29वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा रही है जिससे रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 94.93 फीसदी हो गई है. हालांकि, मृत्यु दर भी बढ़कर 1.24 फीसदी हो गई है.

पॉजिटिविटी रेट

भारत में हर 100 टेस्ट पर लगभग 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. टेस्ट्स के मुताबिक, भारत में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.49 फीसदी हो गई है. पूरे सप्ताह का औसत देखें, तो ये 5.14 फीसदी रही है.

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 10 जून को कुल 20,44,131 टेस्ट किए गए हैं. देश में अब तक 37.42 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

टीकाकरण अभियान

देशभर में अब तक 24.6 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 19,85,11,574 पहली डोज लगाई गई है, तो वहीं 4,75,74,075 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 32,74,672 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 29,54,547 को पहली खुराक मिली और 3,20,125 को दूसरी डोज लगाई गई.

महाराष्ट्र में 2.52 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं, उत्तर प्रदेशम में 2.19 करोड़ और गुजरात में 1.94 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.

Published - June 11, 2021, 10:58 IST