Coronavirus: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं. इस तरह की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद ट्विट कर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. अक्षय कुमार ने रविवार को ट्विट करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट (Coronavirus) करवाया था. आज सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसलिए वह खुद अपने घर में ही एकांतवास में रहकर इलाज करवा रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने संपर्क में आने वालों से तत्काल कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
फिल्म की शूटिंग में थे व्यस्त
बताना चाहेंगे कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने फिल्म के लिए चेंज किया गया अपना न्यू लुक फैंस के साथ शेयर किया था.
अक्षय कुमार से पहले इन फिल्मी हस्तियों को भी हो चुका कोरोना
ज्ञात हो अक्षय कुमार से पहले कई अन्य मशहूर फिल्मी हस्तियां कोरोना सक्रमित पाई गई थी जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान जैसे नामी बॉलीवुड कलाकार हैं.
देश में कोरोना की स्थिति
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या 93 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़, 24 लाख, 85 हजार, 509 पर पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 513 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,64 हजार,623 तक पहुंच गई है.
इधर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,321 नए मामले आए, जो इस साल अब तक एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.12 लाख से अधिक हो गए है, जबकि पांच और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,717 हो गई है.
एक सरकारी बुलेटिन में तीन अप्रैल को रात आठ बजे तक आए मामलों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे अधिक 320 मामले आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 144 और रंगारेड्डी में 121 नए मामले आए.
राज्य में 7,923 लोग अब भी संक्रमित हैं और शनिवार को 62,973 नमूनों की जांच की गई. अभी तक करीब 1.04 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.91 प्रतिशत है.