Coronavirus Cases Today: 54,069 नए मरीज और 1321 की मौत, कुल टीकाकरण 30 करोड़ के पार

Coronavirus Update India: भारत में अब तक 30.16 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,34,01,103 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

Vaccine, Vaccination India, Vaccination Drive, HEALTH MINISTRY, STATES

COVID-19 Vaccine, PTI

COVID-19 Vaccine, PTI

Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों 54,069 लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कुल 3 करोड़ से ज्यादा लोगो को संक्रमण हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1321 लोगों ने कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाई है. भारत में अब तक कुल 3,91,981 लोगों की मौत हो चुकी है जो कुल संक्रमण का 1.3 फीसदी है. भारत में नए मामलों में कमी आई है लेकिन अब भी हर दिन 50,000 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

एक्टिव मामले 2.08 फीसदी

रिकवरी रेट में सुधार के साथ ही एक्टिव मामले घट गए हैं. देश में 6,27,057 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 2.08 फीसदी है. देश के 3 राज्यों – महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में 1 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 16137 की कमी आई है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में 68,885  मरीज ठीक हो गए हैं. 3 करोड़ से ज्यादा संक्रमितों में से कुल 2.9 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.61 फीसदी हो गई है. लगातार 42वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. 

संक्रमण दर 3% से नीचे

दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.91 फीसदी पर आ गई है. यानी, हर 100 टेस्ट में से 3 से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. ये लगातार 17वां दिन है जब संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे रही है. साप्ताहित संक्रमण दर अब भी 3 फीसदी के ऊपर है. ये फिलहाल 3.04 फीसदी पर है.

ICMR के मुताबिक देश में 23 जून को 18,59,469 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 39.78 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

टीकाकरण में तेजी

भारत में अब तक 30.16 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,34,01,103 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 24,82,24,925 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक पिछले 24 घंटों में 64.89 लाख टीके लगाए गए हैं. गौरतलब है कि एक दिन में इससे ज्यादा टीके नई वैक्सीन नीति के दिन यानी 21 जून को ही लगाए गए थे. पिछले 24 घंटों में 58,52,150 को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई और 6,37,449 को दूसरी.

Published - June 24, 2021, 10:05 IST