Coronavirus Cases Today: 50,848 नए मरीज और 1358 की मौत, अब तक कुल 3 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

Coronavirus Cases in India: भारत में अब तक 3,00,28,709 करोड़ लोगों को संक्रमण हो चुका है. हालांकि, रिकवरी रेट भी 96.56 फीसदी हो गई है

Corona Update, RT-PCR, corona virus, covid 19, corona cases, covid cases,

COVID-19 Testing, Picture: PTI

COVID-19 Testing, Picture: PTI

Coronavirus Cases: भारत में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infections) हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,848 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 1358 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 3,90,660 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाई है जो कुल मामलों का 1.3 फीसदी है. 3 करोड़ संक्रमण के मामलों में से 2.89 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में फिलहाल 6,43,194 लोगों का इलाज चल रहा है जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है. भारत में एक्टिव मामले भी 2.14 फीसदी हो गए हैं. एक्टिव मामलों में पिछले 24 घंटों में 19,300 से ज्यादा की कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,89,94,855 लोग ठीक हो चुके हैं जिसमें से 68,817 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं. ये लगातार 41वां दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिल रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 फीसदी हो गई है.

COVID-19: संक्रमण दर में कमी

लगातार 16वें दिन भारत में संक्रमण दर 5 फीसदी से कम रही है. देश में फिलहाल संक्रमण दर 2.67 फीसदी है. यानी, हर 100 टेस्ट में से 3 से भी कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. संक्रमण दर का साप्ताहिक औसत भी 5 फीसदी से कम ही है – ये फिलहाल 3.12 फीसदी है.

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 19,01,056 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 39.59 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

टीकाकरण में तेजी बरकरार

टीकाकरण की नई नीति के पहले दिन 86 लाख वैक्सीन लगाने के बाद दूसरे दिन भी तेजी जारी रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54.24 लाख टीके लगाए गए हैं. इसमें से 47,99,769 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 6,24,605 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है.

इसी के साथ देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 29.46 करोड़ को पार कर चुका है. कुल 5,27,45,007 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जबकि 24,18,94,504 को पहली खुराक मिली है.

Published - June 23, 2021, 09:49 IST