Coronavirus Cases Today: ढाई महीने बाद एक दिन में 1,000 से कम मौतें, टीकाकरण में अमेरिका को पछाड़ा

Coronavirus Cases in India: भारत में कुल एक्टिव मामले घटकर 1.89 फीसदी हो गए हैं. देश में फिलहाल 5,72,994 लोगों का इलाज चल रहा है.

COVID-19, Coronavirus, Third Wave, Third Wave Preparations, Coronavirus wave

PTI

PTI

Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50,000 से कम लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1000 लोगों से कम की मृत्यु हुई है. वहीं, दूसरी ओर भारत में अब तक अमेरिका से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 46,148 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और 979 की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 3.02 करोड़ लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.93 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

COVID-19: एक्टिव मामलों में कमी

भारत में कुल एक्टिव मामले घटकर 1.89 फीसदी हो गए हैं. देश में फिलहाल 5,72,994 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी, लगातार 46वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. अब तक कुल 2,93,09,607 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गई है.

कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में अब भी कोविड-19 के एक्टिव मामले 1 लाख के पार बने हुए हैं.

संक्रमण दर 3% के नीचे

दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.94 फीसदी पर आ गई है. ये लगातार 21वां दिन रहा जब कोविड-19 संक्रमण दर 5 फीसदी से कम रहा है. संक्रमण का साप्तिक औसत 2.81 फीसदी है.

ICMR के मुताबिक 27 जून को 15,70,515 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 40.63 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल टीकों में अमेरिका से आगे भारत

अमेरिका की स्वास्थ्य विभाग CDC की वेबसाइट के मुताबिक वहां अब तक कुल 32.33 करोड़ टीके लगाए गए हैं जबकि भारत में 32.36 टीके लगाए जा चुके हैं. इस 32.26 करोड़ में से 26.69 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 5.67 करोड़ को दूसरी डोज.

लेकिन, आबादी के अनुपात में अमेरिका अब भी काफी आगे है. वहां, 46.1 फीसदी आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जबकि भारत में ये 4 फीसदी के करीब है.

Published - June 28, 2021, 09:55 IST