Coronavirus Cases Today: एक दिन में 48,786 नए मरीज मिले, 1005 की मौत

Coronavirus Cases in India: अब केवल महाराष्ट्र और केरल में एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से अब तक 1,21,945

Coronavirus Cases, COVID-19, COVID-19 India, COVID Deaths, Corona cases

Coronavirus Awareness, Picture: PTI

Coronavirus Awareness, Picture: PTI

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 48,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.97 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,005 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,99,459 हो गई.

अब केवल महाराष्ट्र और केरल में एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से अब तक 1,21,945 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह सात बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

एक्टिव मामलों में आई कमी

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,23,257 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.72 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.97 प्रतिशत हो गई है. पिछले 22 घंटों में 61,588 मरीज ठीक हो गए हैं.

अभी तक कुल 41,20,21,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,21,450 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

संक्रमण दर 2.54%

आंकड़ों के अनुसार, देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.54 प्रतिशत है. यह पिछले 24 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम ही है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.64 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 49वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,94,88,918 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

टीकाकरण अभियान

भारत में अब तक कुल 33,57,16,019 टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 27,60,99,880 को वैक्सीन की पहली डोज लगी है और 5,96,16,139 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 27,60,345 टीके लगाए गए हैं.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - July 1, 2021, 11:25 IST