Coronavirus Cases: 46,617 नए मरीज और 853 की मौत, रिकवरी रेट 97% के पार

Coronavirus Cases in India: भारत में फिलहाल 5,09,637 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.67 फीसदी है. 

Vaccination Policy, Vaccination Drive, Vaccination Policy, Record vaccination, COVID-19 vaccination

कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए कतार में इंतजार करते लोग. PTI

कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए कतार में इंतजार करते लोग. PTI

Coronavirus Cases Today: भारत में पिछले 24 घंटों में 46,617 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक 3.04 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.95 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकल गया है. तो वहीं भारत में मृत्यु दर 1.31 फीसदी पर बरकरार है.

इन राज्यों में एक्टिव मामले ज्यादा

देशभर में सिर्फ दो राज्यों में एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा हैं. ये हैं केरल और महाराष्ट्र. कर्नाटक में ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़त आई है जिससे एक्टिव मामले घटे हैं. लेकिन केरल और महाराष्ट्र में अब भी नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा है जो देश के मौजूदा ट्रेंड के विपरीत है.

इन राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा मौतें

भारत में कुल 4,00,312 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठे हैं. इनमें से 30 फीसदी मामले महाराष्ट्र से ही हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोविड की वजह से 1,22,197 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 252 लोगों का निधन हुआ. कर्नाटक में 35134 लोग, तमिल नाडु में 32,721, उत्तर प्रदेश में 22601 और दिल्ली में अब तक 24981 लोगों की मृत्यु हुई है.

रिकवरी रेट 97% के पार

भारत में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकल गया है जो इससे पहले फरवरी के दौरान था. पिछले 24 घंटों में 59,384 मरीज ठीक हुए हैं जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,95,48,302 हो गई है. ये लगातार 50वां दिन है जब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.

भारत में फिलहाल 5,09,637 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.67 फीसदी है.

संक्रमण दर भी लगातार 25वें दिन 5 फीसदी से कम रही है. भारत में अभी संक्रमण दर 2.48 फीसदी है. ये आंकड़ा दर्शाता है कि हर 100 सैंपल्स के टेस्ट में कितने लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. संक्रमण दर का साप्ताहिक औसत भी 2.57 फीसदी है.

ICMR के मुताबिक 1 जुलाई को 18,80,026 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 41.42 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव

भारत में अब तक 34 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 6,06,22,141 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है – यानी इनका टीकाकरण पूरा हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 42,64,123 टीके लगाए गए जिसमें से 32,80,998 को पहली डोज लगाई गई और 9,83,125 को दूसरी डोज दी गई.

Published - July 2, 2021, 10:26 IST