Coronavirus Cases Today: 37,566 नए मरीज और 907 की मौत, एक्टिव मामले 2% से कम

Coronavirus: कर्नाटक और केरल में एक्टिव मामले 1 लाख से कम हो गए हैं. लेकिन, महाराष्ट्र में अब भी 1 लाख से ज्यादा मरीज हैं जिनका इलाज जारी है.

Coronavirus Cases, COVID-19 India, Latest covid news, covid cases in Maharashtra, Recovery rate, COVID-19 Positivity Rate

COVID-19 Vaccination, PTI

COVID-19 Vaccination, PTI

Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,566 मरीज सामने आए हैं और 907 की मौत हुई है. 102 दिनों के बाद देश में नए मामले 40,000 से कम आए हैं. इसी के साथ देश में अब तक कुल 3.03 करोड़ लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.93 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव मामले घटकर 2 फीसदी से भी कम हो गए हैं. लगातार 47वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में मिले नए मरीजों से ज्यादा है.

भारत में अब तक 3,97,637 लोग कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत में मृत्यु दर 1.31 फीसदी है. महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 1,21,573 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक में 34,836 लोगों ने जान गंवाई है.

एक्टिव मामले 1.82%

भारत में फिलहाल 5,52,659 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.82 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 56,994 मरीज ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 20 हजार से ज्यादा की कमी आई है.

अच्छी बात ये है कि कर्नाटक और केरल, दोनों राज्यों में एक्टिव मामले 1 लाख से कम हो गए हैं. लेकिन, महाराष्ट्र में अब भी 1 लाख से ज्यादा मरीज हैं जिनका इलाज जारी है.

इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 फीसदी हो गई है.

संक्रमण दर में आई कमी

दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.12 फीसदी पर आई है. यानी हर 100 टेस्ट में तकरीबन 2 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. पिछले 22 दिनों से संक्रमण दर 5 फीसदी के नीचे बरकरार है. वहीं, इसका साप्ताहिक औसत 2.74 फीसदी है.

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 28 जून को 17,68,008 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 40.81 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,76,457 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 41,24,221 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जबकि 11,52,236 को दूसरी डोज लगाई गई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 32.9 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,78,98,173 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है – यानी इनका टीकाकरण पूरा हो गया है.

Published - June 29, 2021, 10:01 IST