Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67,208 नए मरीज मिले हैं और 2330 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक 2.96 करोड़ लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.84 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल एक्टिव मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन मृत्यु दर 1.29 फीसदी है. भारत में अब तक कुल 3,81,903 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं.
भारत में फिलहाल 8,26,740 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 2.78 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1.03 लाख से ज्यााद मरीज ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों मे कमी आई है. लगातार 35वां ऐसा दिन रहा जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां 13,270 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में रहे जहां 10,448 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और महाराष्ट्र में 10,107 मरीज मिले हैं. हालांकि, कर्नाटक में एक्टिव मामले सबसे ज्यादा हैं. यहां 1,51,587 लोगों का इलाज हो रहा है. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.94 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राज्य में अब तक 1,15,390 लोग कोविड के कारण जान गंवा चुके हैं.
तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा है.
भारत में रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है और ये बढ़कर 95.93 फीसदी पर आ गया है. संक्रमण दर में भी गिरावट आई है. सप्ताह का औसत देखें तो हर 100 टेस्ट में से लगभग 4 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.48 फीसदी पर है. ये लगातार 10वां दिन है जब संक्रमण दर 5 फीसदी से कम रही है.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 16 जून को कुल 19,31,249 सैंपल्स का कोविड टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 38.52 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में 34,63,961 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 30,96,616 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 3,67,345 को दूसरी डोज लगाई गई है. देश में अब तक कुल 26.55 करोड़ टीके लगाए गए हैं जिसमें से 4,96,71,171 को ही दोनों डोज लगी है और 21.58 करोड़ को पहली डोज.
वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान ने भी 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए हैं.