Coronavirus Cases: देशभर में एक दिन में 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 4194 लोगों की मौत हुई है. भारत में नए मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन मृतकों की संख्या लगातार 4 हजार से ऊपर बनी हुई है. भारत में मृत्यु दर बढ़कर 1.12 फीसदी पर आ गई है. कोरोना से अब तक 2,95,525 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक एक्टिव मामले 30 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में फिलहाल 29,23,400 लोगों का इलाज हो रहा है जो कुल मामलों का 11.63 फीसदी है. रिकवरी रेट बढ़कर 87.25 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 3.57 लाख लोग ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में ओक लाख की कमी आई है.
कुल संक्रमितों में से 2.3 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 21 मई को 20,66,285 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ है.
पिछले 24 घंटों में 14,58,895 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 12.71 लाख को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 1.87 लाख को दूसरी डोज दी गई है.
देश में अब तक 19.33 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 15.03 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 4.28 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
महाराष्ट्र में 2.05 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन टीके लगाए गए हैं जिसमें से 1.62 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज मिली है.