Coronavirus Cases: नए कोविड-19 मामलों में आई गिरावट लेकिन अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घटों में 9,42,722 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 8,85,828 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 56,894 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.

Coronavirus Cases, COVID-19, Coronavirus, COVID-19 Deaths, India COVID-19 Update

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 2.2 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जो 16 अप्रैल के बाद के सबसे कम है. इसी के साथ देश में अब तक 2.67 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुकी है.

नए मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही है लेकिन कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या रोजाना 4,000 के पार बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में 4454 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3.03 लाख को पार कर गई है.

कोरोना वायरस की वजह से अब तक 303720 लोगों ने जान गंवाई है जो कुल संक्रमितों का 1.13 फीसदी है. देश में मृत्यु दर में बढ़त देखी जा रही है. 

ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार नए मरीजों से ज्यादा बनी हुई है. यही वजह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 88.30 फीसदी हो गई है.

अब तक 2,37,28,011 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 3,02,544 लोग ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 84,683 की कमी आई है. 

देश में फिलहाल 10.57 फीसदी मामले एक्विट हैं. भारत में 27,20,716  मरीजों का इलाज चल रहा है. 

ICMR के मुताबिक 23 मई को 19,28,127 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है.

वैक्सीनेशन अपडेट

भारत में पिछले 24 घटों में 9,42,722 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 8,85,828 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 56,894 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.

देश में अब तक 19.60 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 15.29 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 4.31 करोड़ को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.

महाराष्ट्र में अब तक 2.07 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि राजस्थान में 1.60 करोड़ और गुडरात में 1.55 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Published - May 24, 2021, 09:45 IST