Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 1.86 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.75 करोड़ के पार निकल गई है. एक दिन में मिले नए मरीजों की संख्या पिछले 44 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटों 3,660 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3,18,895 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाई है. पिछले कई दिनों में एक दिन में सामने आ रहे नए मामलों में गिरावट जरूर रही है लेकिन देश की मृत्यु दर में बढ़त देखने को मिली है.
स्वास्थ्य मंंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,59,459 लोग ठीक हुए हैं. संक्रमण के कुल 2.75 करोड़ मामलों में से 2.48 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 फीसदी हो गया है.
फिलहाल देशभर में 23,43,152 मरीजों का इलाज चल रहा है. यानी कुल संक्रमण में से 8.84 फीसदी मामले एक्टिव हैं. लगातार 15वें दिन एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा है जिससे एक्टिव मामलों में 24 घंटों में 76,755 की कमी आई है.
पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. ये लगातार चौथा ऐसा दिन रहा जब पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम आया है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी है. यानी, हर 100 कोविड-19 टेस्ट में से 9 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.42 फीसदी है.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 27 मई को कुल 20.7 लाख सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है.
देश में अब तक 20.57 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से 16,18,50,092 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 4,38,70,568 को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी गई है.
पिठले 24 घंटों में 29,19,699 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं जिसमें से 27,25,111 को पहली डोज लगाई गई और सिर्फ 1,94,588 को टीके की दूसरी डोज मिली है.