Coronavirus Cases: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के लिये आरटी – पीसीआर जांच की कीमत बुधवार को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है. एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की. महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय समय पर इसे कम किया. लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिये नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपये एवं 800 रुपये निर्धारित की गयी हैं.
उन्होने बताया कि केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिये 500 रुपये लिए जायेंगे जबकि कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपये देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपये शुल्क देय होगा. इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये देने होंगे.
कोरोना के 8605 नए मरीज मिले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 8605 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में कुल मामले 5,34,411 तक पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 56 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 9,974 हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 4458 मामले पुणे नगर निगम (पीएमसी) क्षेत्र के हैं जहां कुल मामले 2,69,343 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 3374 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना वायरस के 2,228 नए मरीजों का पता चला है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,40,138 हो गए हैं.
6.43 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 6,43,58,765 लोगों को टीके की खुराकें दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82,47,288 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,38,705 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 91,34,627 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 39,23,172 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.
साठ वर्ष से अधिक उम्र के 3,00,39,599 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. इस आयु वर्ग के 86,869 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष आयु वर्ग के 76,74,934 लोगों को टीके की पहली खुराक और इस श्रेणी के 13,571 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. उसने बताया कि बुधवार शाम सात बजे तक टीके की 13,04,412 खुराकें दी गई हैं. यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने का 75वां दिन है जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था.
शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,07,413 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 1,96,999 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.