Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले, एक्टिव केस 6% के पार

Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 155 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई हैं. राज्य में कुल एक्टिव मामले 14.81% हैं.

Coronavirus Cases, Coronavirus cases India Update, COVID-19 India, COVID-19 Cases, Vaccination Data, Corona Second wave

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 446 लोगों की मृत्यु हुई है. लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही भारत में एक्टिव मामले यानि उपचाराधीन मामलों की संख्या 6 फीसदी के पार निकल गई है. पिछले कुछ दिनों से भारत में अन्य किसी भी देश से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कल ही भारत में एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए थे. महाराष्ट्र में एक दिन में 47,288 नए मरीज मिले हैं.

देश में संक्रमितों  की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई. इसमें से 1,17,32,279 लोगों ठीक हो चुके हैं. वहीं 7,88,223 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 6.21 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 446 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही देश भर में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है.

Coronavirus Cases: भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था.

Coronavirus Cases: इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 155 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित इस राज्य में कुल एक्टिव मामले 14.81 फीसदी हैं. एक दिन में यहां 47,288 नए मरीज पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में नए मरीजों की संख्या दूसरे नंबर पर है. यहां एक दिन में 7,302 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ राज्य में एक्टिव मामलों में तेजी से बढ़त हुई है. राज्य में संक्रमित में से 11.77 फीसदी लोगों का इलाज चल रहा है.

पंजाब में एक दिन में 72 लोगों की मौत हुई है. यहां मृत्यु दर 2.82 फीसदी है जो अन्य सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. राज्य में 2,692 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कर्नाटक में 5,279 नए मरीज मिले हैं.

मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिल नाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 3,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना मामलों पर कल हर्ष वर्धन की 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

ICMR के मुताबिक 5 अप्रैल को 12,11,612 सैंपल्स की कोरोना जांच हुई है. अब तक देश में कुल 25,02,31,269  सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं.

Published - April 6, 2021, 11:44 IST