Coronavirus Cases: एक दिन में 3.23 लाख से ज्यादा नए मरीज, 2,771 लोगों की मौत

Coronavirus Cases: महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों की संख्या से ज्यादा है.

Coronavirus Cases, COVID-19 Update, Corona update India, Maharashtra COVID Cases, Uttar Pradesh, Delhi corona cases

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3.23 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 2,771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,97,894 लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. वहीं भारत में अब तक कुल 1,76,36,307 लोगों को संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1,45,56,209 लोग ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 82.54 फीसदी हैं. देश में फिलहाल 28,82,204 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 2,51,827 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में 7 राज्यों में कोरोना से अब तक के संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है.

उम्मीद की किरण

Coronavirus Cases: इस संकट के बीच महाराष्ट्र से उम्मीद की खबर है. राज्य में 48,700 नए मरीज मिले हैं जबकि 71,736 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. पर वहीं 524 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.

दिल्ली में भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित होने वालों की संख्या से ज्यादा रही है. यहां 20,201 नए मरीज मिले जबकि 22,055 लोग ठीक हुए. हालांकि यहां भी 380 लोगों की मृत्यु हुई है.

छत्तीसगढ़ में भी 17,341 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं और 15,084 नए मरीज सामने आए हैं.

लेकिन केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. उत्तर प्रदेश में एक दिन में 33 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले तो वहीं कर्नाटक में 29,744 और केरल में 21,890.

वैक्सीनेशन अपडेट

देश में अब तक 14.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कल देश में कुल 33.59 वैक्सीन डोज लगाई गई जिसमें से 20.95 लाख को पहली डोज दी गई तो वहीं 12.64 लाख को दूसरी डोज दी गई है. भारत में अब तक 12.13 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज.

कल से 18 वर्ष के ऊपर के लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 वर्ष के ऊपर के लोग पात्र हैं लेकिन टीका लगवाने से पहले उन्हें कोविन या आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ICMR की दी जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को देश में 16,58,700 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया है.

Published - April 27, 2021, 10:21 IST