कोविड के नए मरीजों की संख्या 58 दिनों में सबसे कम लेकिन मृत्यु दर में बढ़ोतरी

Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में 3380 लोगों की मौत हुई है जिससे मृत्यु दर बढ़कर 1.20 फीसदी हो गई है. फिलहाल 15,55,248 मरीजों का इलाज चल रहा है

Coronavirus, COVID-19 Cases, COVID India, COVID Update, India coronavirus cases

PTI

PTI

Coronavirus Cases: भारत में पिछले 58 दिनों में सबसे कम कोरोना मामलो सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन में 1.2 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ये लगातार नौंवा दिन है जब नए मामले 2 लाख से कम रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में 3380 लोगों की मौत हुई है जिससे मृत्यु दर बढ़कर 1.20 फीसदी हो गई है. 

देश में अब तक 3,44,082 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है.

एक्टिव मामलों की संख्या 16 लाख से नीचे आई है. देश में फिलहाल 15,55,248 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 1.97 लाख मरीज ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 80,745 की कमी आई है.

लगातार 23वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. इसी के साथ रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिकवरी रेट बढ़कर 93.38 फीसदी हो गई है.

तकरीबन 2.85 करोड़ संक्रमितों में से 2.67 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

पॉजिटिविटी रेट 6% से नीचे आई

प्रत्येक 100 कोरोना टेस्ट पर 6 लोग से भी कम संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 फीसदी हो गया है. लागातार 12वें दिन ये 10 फीसदी से कम पर आया है. पूरे सप्ताह का औसत देखें तो पॉजिटिविटी रेट 6.89 फीसदी है.

ICMR के मुताबिक 4 जून को 20,84,421 सैंपल्स को कोविड-19 टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 36.1 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव

भारत में अब तक 22.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 36,50,080 टीके पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.

अब तक 18.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक डोज दी जा चुकी है जबकि 4.59 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 33,74,640 को पहली डोज और 2,75,440 को दूसरी डोज लगाई गई.

Published - June 5, 2021, 10:19 IST