Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछली लहर के दौरान सितंबर में आए सर्वाधिक मामलों से भी ज्यादा है. इस बढ़त के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है. एक्टिव मामले भी 5.89 फीसदी हो गए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र से ही हैं. राज्य में 57,074 नए मरीज पाए गए हैं जबकि 222 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 14.35 फीसदी हो गए हैं जो अन्य किसी भी राज्य से ज्यादा है.
लगातार बढ़त के साथ भारत में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. विश्व में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में ही पाए जा रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील में इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं.
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद से पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से 478 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई.
देश में लगातार 26 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले छत्तिसगढ़ में पाए गए हैं जहां एक दिन में 5250 नए मामल मिले हैं. वहीं कर्नाटक में पिछसले 24 घंटों में एक दिन में 4,553 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी 4,033 नए संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश में भी 4,136 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश, तमिल नाडु, पंजाब में भी 3,000 से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 51 लोगों की जान गई है जो महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा है. राज्य का मृत्यु दर 2.82 फीसदी है जो अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
Coronavirus Cases: देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था. तब रिकवरी रेट भी 97 फीसदी के पार था.
आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.80 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.
📍Total #COVID19 Cases in India (as on April 5, 2021)
▶️92.80% Cured/Discharged/Migrated (1,16,82,136)
▶️5.89% Active cases (7,41,830)
▶️1.31% Deaths (1,65,101)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/XE5sno9H1l
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 5, 2021
Coronavirus Cases: देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में चार अप्रैल तक 24,90,19,657 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 8,93,749 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/iP6S7E04wv
— ICMR (@ICMRDELHI) April 5, 2021
(PTI इनपुट के साथ)