Coronavirus Cases: 48,698 नए मरीज और 1183 की मौत, एक्टिव मामले 2% से कम

Coronavirus Cases in India: 86 दिनों के बाद एक्टिव मामले 6 लाख से कम हुए हैं. केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक में अब भी एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा हैं.

COVID, COVID-19, Coronavirus India, Coronavirus Cases, Maharashtra covid deaths

PTI

PTI

Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 48,698 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही देश में अब तक 3,01,83,143  लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण हो चुका है. वहीं 1,183 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,94,493 हो गई. भारत में एक्टिव मामलो में लगातार कमी देखने को मिल रही है लगातार 44वें दिन भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.

एक्टिव मामले 6 लाख से कम

भारत में पिछले 24 घंटों में 64,818  मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ ही कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,91,93,085 हो गई है. इसी के साथ रिकवरी रेट सुधरकर 96.72 फीसदी हो गई है.

भारत में फिलहाल 5,95,565 लोगों का इलाज चल रहा है. 86 दिनों के बाद एक्टिव मामले 6 लाख से कम हुए हैं. एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 1.97 फीसदी हो गए हैं.

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक में अब भी एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा बने हुए हैं.

संक्रमण दर 3% के नीचे

भारत में संक्रमण दर लगातार 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है. लगातार 19 वें दिन ये 5 फीसदी के नीचे रही है. फिलहाल देश में संक्रमण दर 2.79 फीसदी है और साप्ताहिक औसत 2.97 फीसदी है. यानी हर 100 टेस्ट में से सिर्फ 3 लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं.

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 25 जून को 17,45,809 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 40.18 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

Vaccination Drive: 31.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए

पिछले 24 घंटों में 61,19,169 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है जिसमें से 9,16,744 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है और 52,02,425 को टीके की पहली डोज लगाई गई है.

भारत में अब तक कुल 31.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,52,11,154 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. यानी साढ़े 5 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है. वहीं, 25,98,34,772 को टीके की पहली खुराक दी गई है.

Published - June 26, 2021, 10:19 IST