ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सर्वाधिक 4,195 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Cases: ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से सर्वाधिक 4,195 लोगों की मौत हुई. देश में मृतक संख्या 3,40,000 के पास पहुंच गई है.

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सर्वाधिक 4,195 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Cases: ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से सर्वाधिक 4,195 लोगों की मौत हुई. इससे पहले केवल दो देशों में एक दिन में वायरस (Coronavirus) से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए थे. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,195 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हुई है. देश में मृतक संख्या 3,40,000 के पास पहुंच गई है, जो अमेरिका के बाद सबसे अधिक है. अभी तक अमेरिका और पेरू में ही एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में पिछले 24 घंटे में वायरस से करीब 1,400 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में 9921 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,921 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,86,269 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

मंगलवार को 65 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के 9,921 नये मामले सामने आए हैं.

प्रयागराज जिले में मंगलवार को 1084 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं तीन व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, मंगलवार को कुल 8,363 नमूने लिए गए जिसमें से 1084 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वरूपरानी नेहरू एल-3 अस्पताल में 202 मरीजों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एल-3 अस्पताल से 20 मरीजों को छुट्टी दी गई. वहीं एल-2 तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 59 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Published - April 7, 2021, 09:33 IST