Coronavirus Cases: 2.63 लाख नए मरीज और 4.22 लाख लोग हुए ठीक, लेकिन 4,329 लोगों की मौत

Coronavirus Cases: देश में फिलहाल 33,53,765 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमितों का 13 फीसदी के करीब है.

Coronavirus Cases, COVID-19, COVID-19 India, COVID Deaths, Corona cases

Coronavirus Awareness, Picture: PTI

Coronavirus Awareness, Picture: PTI

Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,63,533 नए मरीज मिले हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.52 करोड़ के पार निकल गई है. पिछले 28 दिनों में ये एक दिन में पाए गए कोविड पॉजिटिव लोगों की सबसे कम संख्या है. नए मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन पिछले 24 घंटों में 4,329 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8 बजे तक के अपडेट के आंकड़े जारी किए हैं.

ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहली बार 4 लाख के पार रही है. पिछले 24 घंटों में 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं. यानि एक्टिव मामलों में 1.63 लाख की कमी आई है. देश में फिलहाल 33,53,765 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमितों का 13 फीसदी के करीब है. अब तक 2,15,96,512 लोग ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 85.6 फीसदी है.

देश में अब तक कोरोना की वजह से 2,78,719 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट में सुधार आया है लेकिन मृत्यु दर बढ़ी है. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 फीसदी हो गई है.

Coronavirus Cases: इन राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

कर्नाटक, त्रिपुरा, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, चंडीगढ़, नागालैंड, अरुणाचल, और लक्ष्यद्वीप में कोरोना के नए मामले ठीक हुए लोगों से ज्यादा हैं.

वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 1000 लोगों की मौत हुई है. अब कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोविड मामले सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 476 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद तमिल नाडु, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

ICMR के मुताबिक 17 मई को 18,69,223 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.

वैक्सीनेशन अपडेट

वैक्सीनेशन के मोर्चे पर देश में अब तक कुल 18,44,53,149 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 14.24 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज दी गई जबकि 4.20 करोड़ को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 15,10,418 को वैक्सीन लगी जिसमें से 12.67 लाख को पहली डोज और 2.43 लाख को दूसरी डोज दी गई है.

राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जबकि महाराष्ट्र में अब तक 1.98 करोड़ वैक्सीन डोज की खपत हुई है.

Published - May 18, 2021, 10:32 IST