महाराष्‍ट्र में कोरोना के 48700 नए मामले सामने आए, 524 की हुई मौत

Coronavirus: महाराष्ट्र में एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे.

COVID-19, corona virus, corona cases, covid 19 cases,

Picture: PTI

Picture: PTI

महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस (Coronavirus) की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई. महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे.

विभाग के मुताबिक, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है.

पिछले 2 महीने में 60 हजार नए मामले सामने आए

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ” महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं.”

उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए. राज्य में अब तक 36,01,796 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, मुंबई में संक्रमण के 3,840 नए मामले सामने आए जबकि 71 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ में 15,084 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है. वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 380 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. 14,597 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रायपुर जिले से कोविड-19 के 1394, दुर्ग से 1183, राजनांदगांव से 789, बालोद से 456, बेमेतरा से 357, कबीरधाम से 559, धमतरी से 423, बलौदाबाजार से 880, महासमुंद से 491, गरियाबंद से 340, बिलासपुर से 1296, रायगढ़ से 1085, कोरबा से 1036, जांजगीर चां,पा से 893, मुंगेली से 501, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 146, सरगुजा से 582, कोरिया से 418, सूरजपुर से 395, बलरामपुर से 345, जशपुर से 452, बस्तर से 213, कोंडागांव से 153, दंतेवाड़ा से 94, सुकमा से 35, कांकेर से 518, नारायणपुर से 33, बीजापुर से 13 और अन्य स्थानों से चार मामले आए हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में 5,38,558 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 1,21,352 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 1,35,364 मामले मिले हैं. जिले में कोरोना वायरस के कारण 2138 लोगों की मौत हुई है.

Published - April 27, 2021, 08:16 IST