एक मई से शुरू हो रहे तीसरे चरण के टीकाकरण में केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 45 वर्ष के ऊपर के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसी प्राथमिकता वर्ग के लोगों को ही मुफ्त में वैक्सीन (Free Vaccine) लगाई जाएगी. राज्यों को सीधे उत्पादकों से वैक्सीन खरीदनी होगी. लोगों तक वैक्सीन (Vaccine) का फायदा पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों में टीकाकरण कराने के लिए कई राज्यों ने मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.
एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए कई राज्यों ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. दरअसल केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का ऐलान करते हुए कहा था कि वैक्सीन उत्पादक 50 फीसदी सप्लाई केंद्र को देंगे तो वहीं 50 फीसदी सप्लाई में से राज्यों और निजी अस्पतालों को बेची जाएगी. इसके लिए भारत बायोटेक ने अपनी कोवैक्सीन के लिए कीमतों का खुलासा नहीं किया लेकिन भारत में अब तक लगाई गई 90 फीसदी वैक्सीन कोविशील्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए 400 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है. वहीं अगर प्राइवेट अस्पतालों के लिए ये 600 रुपये प्रति डोज है यानि आप अगर निजी अस्पताल में जाकर लगवाएंगे तो आपको इस 600 रुपये के ऊपर अन्य सुविधाओं के भी पैसे देने होंगे.
हर वैक्सीन की दो डोज लगाई जानी है तो यानि कम से कम एक व्यक्ति पर 800 रुपये का खर्च. पूरे परिवार के टीकाकरण पर खर्च और बढ़ेगा. लोग कीमतों की वजह से कतराएं नहीं इसलिए कई राज्यों ने मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया गया था कि वैक्सीन आने पर सभी को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा. उसी पर अमल करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि राज्य में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. बिहार में अब तक सिर्फ 60.57 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 52.65 लाख को पहली खुराक दी गई है.
18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021
वहीं मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि वे टीकाकरण की व्यापक गति के लिए सभी वयस्कों को मुफ्त में टीका (Vaccine) लगाएगी. मध्य प्रदेश में अब तक 1.32 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 1.16 करोड़ को पहला डोज मिला है.
पीएम श्री @narendramodi जी ने राहत भरी सौगात दी है। 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार की डीटेल्ड गाइडलाइन आएगी लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल से ज़्यादा की उम्र वालों को भी निशुल्क ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को व्यापक गति देना है। #COVID19 pic.twitter.com/BXExAg25Ph
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2021
केरल के मुख्य मंत्री ने भी कहा है कि वो अपने पहले के कहे वादे पर टिके रहेंगे जिसमें सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने की बात कही गई थी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुफ्त वैक्सीन का ऐलान करते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे.
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।
केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2021
सिक्किम ने भी 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों को फ्री वैक्सीन का ऐलान किया है. इससे पहले असम और उत्तर प्रदेश ने भी मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया था.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य असम आरोग्य निधि के तहत जमा फंड का 18 वर्ष के ऊपर 45 वर्ष से कम के सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त (Free Vaccine) में लगाने की सुविधा देगा. उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि राज्य ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए 1 करोड़ डोज का ऑर्डर भी दिया है. 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.
वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 1 मई से 18 साल या उससे ऊपर के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.