Corona Vaccine: अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति से लगाई गुहार, जानिए क्या है उनकी मांग

Corona Vaccine: पूनावाला के मुताबिक वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे सामान के एक्सपोर्ट पर लगाई अस्थाई पाबंदी को हटाने की जरूरत है.

Serum Institute, Serum Institute of India, SII, Covishield, Corona vaccine, Vaccination India, Adar Poonawala

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

Corona Vaccine: बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीनेशन की जरूरत है लेकिन भारत में प्रोडक्शन क्षमताएं सीमित हैं. भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला नेअमेरिका से वैक्सीन के लिए जरूरी कच्चे सामान के एक्सपोर्ट पर लगाए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से इसकी मांग की है.

पूनावाला के मुताबिक भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे सामान के एक्सपोर्ट पर लगाई अस्थाई पाबंदी को हटाने की जरूरत है.

पूनावाला ने ट्वीट में US राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा है कि अगर सच में वायरस को मात देना चाहते हैं तो मैं अमेरिका के बाहर की वैक्सीन इंडस्ट्री की ओर से ये अनुरोध करता हूं कि कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर लगाए अस्थाई प्रतिबंध को हटाया जाए ताकि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा सके. आपके अधिकारियों के पास इसकी जानकारी है.

सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की डेवलप की वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड का उत्पादन कर रहा है. ये वैक्सीन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सप्लाई की जा रही है.

पूनावाला ने पहले भी इस बात पर जोर दिया है कि SII को वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने में इसलिए दिक्कतें हो रही हैं क्योंकि आधिकारिक तौर पर कई अड़चनें हो रही हैं.

Published - April 16, 2021, 03:49 IST