Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए हैं और 1341 की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1.45 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है. वहीं कोरोना की चपेट में आकर 1,75,649 करोड़ लोगों जान गंवा चुका है. कुल संक्रमितों में से 1,26,71,220 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. हालांकि अभी 16,79,740 लोगों का इलाज हो रहा है. देश में कुल एक्टिव मामले 11.56% हैं.
महाराष्ट्र में 63,729 नए मरीज पाए गए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 17.27 फीसदी हो गए हैं ओर मृत्यु दर 1.61 फीसदी.
उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 27,360 लोगों को संक्रमण हुआ है और 103 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 18.98 फीसदी मामले एक्टिव हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19,486 नए मरीज सामने आए हैं और 141 लोगोंं की मृत्यु हुई है.
छत्तीसगढ़ में 24.07 फीसदी एक्टिव मामले हैं जो अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं, यहां 24 घंटों में 14,912 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है और 138 लोगों की मौत हुई है.
वहीं कर्नाटक में 14,859 और केरल में 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.
Corona Update: वैक्सीनेशन के मामले में भारत 12 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गया है. देश भर में अब तक 11,99,37,641 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 10.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
वहीं 16 अप्रैल को कुल 30,04,544 वैक्सीन डोज लगाई गई इनमें से 22.96 को पहली डोज और 7.08 लाख को दूसरी डोज दी गई है.
ICMR के मुताबिक 16 अप्रैल को कुल 14,95,397 सैंपल्स की जांच हुई है और 26,49,72,022 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/xnDK9LS2u0
— ICMR (@ICMRDELHI) April 17, 2021