उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, राज्य में नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

Corona Curfew: सोमवार को यूपी में 2.85 लाख सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.9 फीसदी हो गई है. 

Corona Curfew, Uttar Pradesh, UP COVID, Night Curfew, UP Positivity rate

उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद वाराणसी में मंदिर में दर्शन के लिए जमा हुए लोग, PTI

उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद वाराणसी में मंदिर में दर्शन के लिए जमा हुए लोग, PTI

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया गया था.

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया.

सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले कम हुये हैं और अब प्रदेश में कुल 14 हजार लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि ढील के लिए 600 एक्टिव मामलों का मापदंड किया गया था.

राज्य के सभी 75 जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या 600 के नीचे आई है. यही वजह है इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू ढील देने का फैसला लिया गया है.

कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) खत्म किया गया है लेकिन रात में लागू होने वाला कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और कोविड कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में 797 नए मरीज मिले हैं और फिलहाल 14,000 मरीजो का  इलाज चल रहा है.

सोमवार को 2.85 लाख सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.9 फीसदी हो गई है.

Published - June 8, 2021, 11:32 IST