कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले- एक दिन में मिले 1.84 लाख मरीज, 1,027 की मौत

Corona Crisis: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. एक दिन में यहां 17,963 मरीज मिले हैं, अब तक के सबसे ज्यादा.

Corona Cases, corona cases in bihar, covid 19, covid 19 cases in bihar, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

Corona Crisis: कोरोना संकट देश भर में गहराता जा रहा है. एक दिन में 1.84 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जो अब तक एक दिन में पाए गए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,027 लोगों की मृत्यु हुई है. देश में लगातार बढ़ते मामलों से एक्टिव मामलों की दर 10 फीसदी के बेहद करीब पहुंच गई है. भारत में अब तक 1,38,73,825 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1.23 करोड़ से ज्यादा ठीक हो गए हैं लेकिन अब भी 13,65,704 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 9.84 फीसदी है. भारत में अब तक 1,72,085 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं.

महाराष्ट्र में 60,212 नए मरीज एक दिन में मिले हैं जो राज्य का सर्वाधिक आंकड़ा है. मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में आज रात से सेक्शन 144 का ऐलान किया है जो 1 मई तक लागू रहेगा. इसके तहत सिर्फ जरूरी सेवाओं को जारी रखा जाएगा और सार्वजिनक प्रोग्राम या भीड़ जमा नहीं हो सकती. राज्य में पिछले 24 घंटों में 281 लोगों की मृत्यु हुई है.

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संकट (Corona Crisis) विकराल रूप ले रहा है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. एक दिन में राज्य में 17,963 मरीज मिले हैं – अब तक के सबसे ज्यादा. वहीं 24 घंटों के अंदर ही राज्य में 85 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश में मामले बड़ी तेजी से फैले हैं. 13.26 फीसदी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि राज्य में अब तक 97,19,899 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 83.31 लाख को पहला डोज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में एक दिन में 15,121 नए मरीज मिले हैं और 156 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में कोविड के एक्टिव मामले 23 फीसदी के पार हैं जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में भी 24 घंटों में 13,468 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 81 लोगों की मौत हुई. लेकिन यहां एक्टिव मामले 5.8 फीसदी हैं.

Corona Crisis: टीका उत्सव का आखिरी दिन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान किए टीका उत्सव का आखिरी दिन है. लेकिन उत्सव के बावजूद वैक्सीनेशन कल सुस्त रही. एक दिन में 26,46,528 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं जबकि ठीक एक दिन पहले 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थी. हालांकि देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 11.11 करोड़ के पार निकल गया है. जिसमें से 9.73 करोड़ को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है.

टेस्टिंग के मामले में भारत ने 26 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ICMR के मुताबिक 13 अप्रैल को 14,11,758 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.

Published - April 14, 2021, 10:14 IST