Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मरीज मिले हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं इस दौरान 2263 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.62 करोड़ के पार निकल गया है. हालांकि इसमें से 1.36 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 84 फीसदी से नीचे फिसल गया है तो वहीं एक्टिव मामले 15 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं.
रिकवरी रेट 83.92 फीसदी है तो वहीं एक्टिव मामले 14.93 फीसदी है. भारत में मृत्यु दर 1.15 फीसदी हो गई है. देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,86,920 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि देश में एक दिन में 1,93,279 लोग ठीक भी हो गए हैं.
महाराष्ट्र में 67,013 नए मरीज पाए गए हैं और 568 लोगों की मृत्यु हुई है. हालांकि एक पॉजिटिव संकेत ये है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्य नए संक्रमितों के बराबर पहुंच रही है. यहां 62,298 लोग कल ठीक हुए हैं.
लेकिन उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड मामले (Corona Cases) सामने आए हैं और एक्टिव मामले 26 फीसदी के पार निकल गए हैं जो अन्य राज्यों के मुकाबले यहां सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में 34,254 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है, राज्य में रिकवरी रेट घटकर 72.33 फीसदी हो गया है जो देश में सबसे कम है.
कर्नाटक और केरल में तेजी से मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कर्नाटक में 25,795 नए मरीज मिले हैं और 123 लोगों की मौत हुई है तो वहीं केरल में एक दिन में 26,995 लोग मरीज मिले हैं और 28 लोगों ने जान गंवाई है.
दिल्ली में एक दिन में 26,169 नए संक्रमित (Corona Cases) मिले हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 207 लोगों की मृत्यु हुई है और 16,750 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि यहां ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा है.
देश में कल 31.47 लाख लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 19.25 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई है तो वहीं 12.21 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है. भारत में अब तक 13.54 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 11.5 करोड़ को पहली डोज दी गई है.
टेस्टिंग की बात करें तो ICMR के मुताबिक 22 अप्रैल को 17,40,550 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है.