Corona Cases: एक दिन में 3 लाख के करीब पहुंचे नए मामले, 2023 लोगों की मौत

Corona Cases: देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 20 अप्रैल को 29,90,197 को वैक्सीन डोज दी गई है

COVID-19, Black Fungus, corona patients, covid 19 cases, corona,

Picture: PTI

Picture: PTI

भारत में एक दिन में सामने आए कोरोना मामलों (Corona Cases) का आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच गया है. कोविड-19 संक्रमण के 2,95,041 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं पिछले 24 घंटों में 2023 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों आंकड़ा 1,56,16,130 को पार कर गया है. इसमें से 1,32,76,039 संक्रमण मुक्त हो गए हैं तो वहीं 21,57,538 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 13.82 फीसदी हो गई है. तो वहीं रिकवरी रेट फिसलकर 85 फीसदी के करीब हो गई है. 

अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,82,553 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में मृत्यु दर 1.17 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1.67 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

महाराष्ट्र में 62,097 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं 519 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में भी 29,574 नए मामले आए हैं जिससे एक्टिव मामलों की दर 24.8 फीसदी के पार निकल गई है. राज्य में 162 लोगों की मौत हुई है. इसके सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से हैं जहां 28,395 नए मरीज मिले हैं और 277 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में भी 191 लोगों की मृत्यु हुई है और 15,625 संक्रमित पाए गए हैं.

वैक्सीनेशन 13 करोड़ के पार

देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 20 अप्रैल को 29,90,197 को वैक्सीन डोज दी गई है इसमें से 19.86 लाख को पहला डोज तो वहीं 10.03 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है.

कुल वैक्सीनेशन में से 11.16 करोड़ को पहली डोज लगाई गई है तो वहीं 1.84 करोड़ को दूसरी डोज दी गई है.

कुल टेस्टिंग 27 करोड़ के पार

टेस्टिंग में तेजी आई है. ICMR के मुताबिक 20 अप्रैल को 16,39,357 सैंंपल्स की जांच की गई है तो वहीं देश में अब तक 27.10 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

Published - April 21, 2021, 10:51 IST