PM Meet with CM: कोविड-19 के हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) होने से बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है, इस हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना की आवश्यकता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के कारण लोग बहुत अधिक पीड़ा में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वह मुख्यमंत्रियों को निर्देश दें ताकि दिल्ली तक ऑक्सीजन टैंकरों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो सके.’’
प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति (Oxygen Supply) सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का अनुरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘केंद्र को सेना के जरिए सभी ऑक्सीजन संयंत्रों को अपने अधीन लेना चाहिए और ऑक्सीजन के हर ट्रक के साथ सेना का वाहन चलना चाहिए.’’
राज्य और केंद्र सरकार को अलग-अलग कीमतों पर टीके मिलने के विषय को बैठक में उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकारों को कोविड-19 के टीके केंद्र सरकार के समान कीमतों पर ही मिलने चाहिए.
दिल्ली में एक दिन में 26,169 नए संक्रमित (Corona Cases) मिले हैं और 306 लोगों की मौत हुई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मरीज मिले हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं इस दौरान 2263 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.62 करोड़ के पार निकल गया है. हालांकि इसमें से 1.36 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 84 फीसदी से नीचे फिसल गया है तो वहीं एक्टिव मामले 15 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं.
रिकवरी रेट 83.92 फीसदी है तो वहीं एक्टिव मामले 14.93 फीसदी है. भारत में मृत्यु दर 1.15 फीसदी हो गई है. देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,86,920 लोगों की मौत हो गई है.