Chhattisgarh: एक दिन में 14,912 नए मरीज, ओडिशा ने उठाई राज्य से आने वाली ट्रेन रोकने की मांग

Chhattisgarh: अब तक 5,16,412 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में वायरस से संक्रमित 5580 लोगों की मौत हुई है.

Corona Update, RT-PCR, corona virus, covid 19, corona cases, covid cases,

COVID-19 Testing, Picture: PTI

COVID-19 Testing, Picture: PTI

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,912 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,16,412 हो गई है.

राज्य में शुक्रवार को 135 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 11,672 लोगों ने गृह एकांतवास की अवधि पूरी की जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 138 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 14,912 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले के 3813, दुर्ग के 1995, राजनांदगांव के 1069, बालोद के 69, बेमेतरा के 374, कबीरधाम के 380, धमतरी के 302, बलौदाबाजार के 733, महासमुंद के 344, गरियाबंद के 467, बिलासपुर के 1189, रायगढ़ के 545, कोरबा के 730, जांजगीर चांपा के 570, मुंगेली के 364, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 166, सरगुजा के 371, कोरिया के 277, सूरजपुर के 293, बलरामपुर के 134, जशपुर के 280, बस्तर के 134, कोंडागांव के 73, दंतेवाड़ा के 57, सुकमा के सात, कांकेर के 140, नारायणपुर के 13, बीजापुर के 16 और अन्य राज्य के सात मामले शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब तक 5,16,412 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,86,529 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,24,303 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 5580 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,10,132 लोगों के कोरोना से वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1492 लोगों की मौत हुई है.

ओडिशा ने छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनें रोकने की उठाई मांग

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह कम से कम अगले 15 दिनों तक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोक दे.

ओडिशा सरकार के मुताबिक पड़ोसी राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति की वजह से उसके कम से कम 10 सीमावर्ती जिले प्रभावित हुए हैं.

ओडिशा के मुख्य सचिव एससी महापात्र ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में कहा कि संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए कम से कम एक पखवाड़े तक छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने की जरूरत है.

ओडिशा ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा को पहले ही स्थगित कर दिया है.

महापात्र ने अपने पत्र में कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच 18 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है.

ओडिशा सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने के लिए पहले रेलवे बोर्ड से संपर्क किया था लेकिन बोर्ड ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

Published - April 17, 2021, 07:19 IST